कई कार्यक्रमों के आयोजन के साथ संपन्न हुआ मुहर्रम


आशुतोष रंजन
गढ़वा

मुहर्रम के अवसर पर बीती रात यादें हुसैन के तत्वधावन में लँगरख्वानी,पगड़ीपोशी व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,शहर के मझिआंव मोड़ स्थित झंडा चौक के पास आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुहर्रम जुलूस में शिरकत करने वाले अकीदतमंदों के बीच लंगर तकसीम की गई,अतिथियों व अन्य लोगों की पगड़ीपोशी की गई,इसके अलावा गढ़वा शहर व आसपास के क्षेत्रों में मुहर्रम के अवसर पर बनाई जाने वाली ताजिया की कमेटी को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया,इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर मुख्य रूप से मौजूद रहे,जबकि अन्य अतिथियों में गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर,एडिशनल एसपी विवेकानंद कुमार,उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम,अंचल पदाधिकारी कुमार मयंक भूषण,गढ़वा जिला अंजुमन के सदर मदनी खान, रामनवमी पूजा समिति जनरल के संरक्षक मुरली श्याम सोनी सहित गढ़वा शहर के कई प्रबुद्ध नागरिक,समाजसेवी,राजनीतिक दल के नेता व अन्य लोग उपस्थित रहे।

मानवता,प्यार और अहिंसा के प्रतीक थे ईमाम हुसैन: – इस अवसर पर मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि हज़रत इमाम हुसैन को इस्लाम में शहीद का दर्जा दिया गया हैं,उनकी शहादत की कहानी हर किसी को रुला देती है,इमाम हुसैन की याद में ही मुहर्रम के महीने में उनकी शहादत को याद किया जाता है,हज़रत इमाम हुसैन मानवता प्यार और अहिंसा के प्रतिक थे,वो पैगंबर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के नवासे और अली इब्ने अबी तालिब (हजरत अली) और हज़रत फातिमा के बेटे थे,इमाम हुसैन का जन्म इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से 3 शाबान,सन 4 हिजरी और अंग्रेजी के हिसाब से 8 जनवरी 626 ईस्वी में मदीना में हुआ था,हज़रत फातिमा पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद की बेटी थी,इस हिसाब से हज़रत इमाम हुसैन पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद नवासे थे।

आपसी भाईचारे को बढ़ाना है: – कार्यक्रम के आयोजनकर्ता युवा समाजसेवी मोहम्मद शमशाद खान ने कहा कि उक्त कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य आपसी भाईचारा को बढ़ाना है,उन्होंने कहा कि गढ़वा में यह पहला कार्यक्रम आयोजित किया गया है,यदि लोगों का सहयोग मिला तो अगले वर्ष इससे भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा,जो गढ़वा जिला के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।

गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल है गढ़वा: – अल्पसंख्यक विभाग के विधायक प्रतिनिधि मासूम खान ने कहा कि कोई भी पर्व त्योहार में यहां दोनों समुदाय के लोग भाग लेते हैं,जिससे गंगा जमुनी तहज़ीब नुमाया होती है, उन्होंने कहा कि गढ़वा में हिंदू मुस्लिम की आपसी एकता को देखकर दूसरे लोग यह पहचान नहीं कर पाते हैं कि कौन हिंदू है और कौन मुसलमान,यह गढ़वा जिला के लिए गौरव की बात है।

इनकी भी रही विशेष मौजूदगी: – इस अवसर पर उपरोक्त लोगों के अलावे जेएमएम जिला अध्यक्ष तनवीर खान,जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे,कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी, नसीर खान,शमीम अंसारी,नंद कुमार गुप्ता,डॉक्टर मुरली गुप्ता, सफदर अली खान,शौकत कुरैशी,नईम सिद्दीकी,शमीम वस्त्रालय,इस्लाम कुरैशी,अबुल खान,इस्तेखार मंसूरी,अलीम अंसारी,मास्टर ऐजाज,पिंटू खान, सुकून,गोल्डन खान,मुस्ताक अंसारी सहित काफी संख्या में लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे,कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी सह विधायक के स्वास्थ्य प्रतिनिधि कंचन साहु व मासूम खान ने संयुक्त रूप से किया।