आदिवसियों के हित में बेहतर कार्य कर रही है हेमंत सरकार


आशुतोष रंजन
गढ़वा

विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर गढ़वा में झारखंड आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया गया। शहर के नवादा मोड़ स्थित उत्सव गार्डेन में बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने भगवान बिरसा मुंडा, स्वतंत्रता सेनानी जेठन सिंह खरवार व फेतल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान मंत्री सहित सभी आदिवासी नेताओं व समाज के प्रबुद्ध लोगों का पगड़ीपोषी कर स्वागत किया गया। इससे पूर्व आदिवासी समाज के लोग टाउन हॉल के मैदान से आदिवासी नृत्य के साथ जुलूस निकाल कर कार्यक्रम स्थल उत्सव गार्डेन पहुंचे। यहां मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मंत्री ने पलामू के प्रथम सासंद जेठन सिंह खरवार व फेतल सिंह के वंशजों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

जब तक आदिवासियों को नहीं मिलेगा उनका अधिकार पूरा: – मौके पर एक पंक्ति झारखंड निर्माण का उद्देश्य तक रहेगा अधूरा,जब तक आदिवासियों को नहीं मिलेगा उनका अधिकार पूरा के साथ अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए मंत्री ने आदिवासी समुदाय को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिशोम गुरू शिबु सोरेन ने आदिवासी एवं मूल वासियों के हित की रक्षा के लिए ही अपना सर्वस्व न्यौछावर कर झारखंड को अलग राज्य बनवाया,मंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार आदिवासियों के हित में बेहतर कार्य कर रही है,आदिवासियों के बच्चों को विदेशों में निःशुल्क पढ़ाई, यूपीएससी,जेपीएससी आदि प्रतियोगी परीक्षाओ की निःशुल्क कोचिंग,शिक्षा,ऋण आदि कई तरह की योजनाएं चला रही है, राज्य में आदिवासी हित एवं झारखंड वासियों के लिए बेहतर कार्य कर रहे आदिवासी के बेटे हेमंत सोरेन को केंद्र सरकार पचा नहीं पा रही है,इन्हें सत्ता से हटाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही है,केंद्र की यह करतूत पूरे झारखंड की जनता का अपमान है,इस पर सभी को गंभीरता से विचार करना होगा,उन्होंने कहा कि पूरे देश में आदिवासियों की दो प्रतिशत आबादी है,परंतु एक राजनीतिक दल के लोग आदिवासियों का उपयोग वोट बैंक के रूप में करते हैं,वे लोग सत्ता में आते ही आदिवासियों को भूल जाते हैं,झारखंड सरकार आज पूरे राज्य में धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मना रही है,कहा कि झारखंड सरकार सभी जरूरतमंद को वन पट्टा उपलब्ध करायेगी,यदि इस कार्य में कोई अधिकारी लापरवाही बरततें है तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी,मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार आदिवासियों के हित की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गर्वनर के साथ भोज में शामिल होने के लिए गढ़वा से भी आदिवासी समुदाय के लोगों का नाम भेजा गया है,मंत्री ने कहा कि पलामू की धरती से कई वीर सपूत पैदा हुए,जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिये,मौके पर हेमंत लकड़ा,चैतु सिंह खरवार,हिरामन कोरवा, ज्योति लकड़ा,रामसागर उरांव, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी आदि ने भी अपना विचार व्यक्त किया,कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह खरवार छोटू ने किया।

मांदर बजा कर मंत्री मिथिलेश ने किया आदिवासी नृत्य: आदिवासी महोत्सव के दौरान मंत्री ने मांदर बजा कर आदिवासी नृत्य किया,इस दौरान कई आदिवासी नेताओं ने भी मंत्री के साथ मांदर बजा कर नृत्य किया,इस कार्यक्रम में आदिवासी परंपरा के अनुसार मंत्री का भव्य स्वागत किया गया,कार्यक्रम के दौरान कलाकारों की कई टोलियों ने आदिवासी नृत्य व गीत प्रस्तुत किया,मंत्री ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले टोलियों को उपहार स्वरूप दो-दो मांदर प्रदान किया,साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी आदिवासियों को उपहार में धोती एवं साड़ी प्रदान किया गया।

इनकी भी रही मौजूदगी: – बीस सूत्री उपाध्यक्ष नीतेश सिंह,केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे,जिलाध्यक्ष तनवीर आलम,सचिव मनोज ठाकुर,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे,चंदा देवी,नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष अनिता दत्त,महिला नेत्री आराधना सिंह,नगर मंडल महिला अध्यक्ष वंदना जायसवाल,रजनीगंधा मीना देवी,उपाध्यक्ष मुजीब अंसारी,बनारसी सिंह खरवार,दिलीप गुप्ता,कार्तिक पांडेय,राजकिशोर यादव,मंदीप सिंह खरवार,कैलाश सिंह खरवार,नीतीश सिंह खरवार,सुनैना देवी,लीलावती देवी,रतन सिंह खरवार,बसंती कोरवा,शिवलखन लकड़ा,गजाधर सिंह खरवार,बागेश्वर सिंह,युवा नेता नवीन तिवारी,राजा सिंह,अविनाश दुबे टुनटुन,मयंक द्विवेदी,सद्दाम,इमरान सहित कई लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।