सबके सहयोग से गढ़वा में आगाज़ से अंजाम तक पहुंचेगा चुनाव : एसपी


आशुतोष रंजन
गढ़वा

एक वक्त था जब झारखंड के गढ़वा में किसी भी चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराना पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होती थी,लेकिन यह बात कालांतर की हो गई क्योंकि वर्तमान गुजरते वक्त में कुशल और कार्यदक्षता से परिपूर्ण एसपी दीपक कुमार पांडेय के नेतृत्व में जिला की पुलिस टीम वर्क के रूप में काम कर रही है जो पूरी तरह सशक्त है,जिसका सुपरिणाम अनवरत सफ़लता के रूप में सामने आ रही है,ऐसी ही एक सफ़लता आज हासिल हुई,क्या है वो सफ़लता आइए आपको इस ख़बर के ज़रिए बताता हूं |

भयमुक्त चुनाव कराने को ले कर ऐसी प्रतिबद्धता के साथ जुटी है गढ़वा पुलिस : – गढ़वा जिले में कैसे भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो इसे ले कर एसपी के साथ पूरी पुलिस टीम दिली प्रतिबद्धता के साथ जुटी हुई है,जहां एक ओर जिला मुख्यालय से ले कर अनुमंडल मुख्यालय में बैठक आयोजित कर तैयारी की समीक्षा की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दी जा रही है,इसी कड़ी में एक गुप्त सूचना मिलती है,उक्त सूचना के आलोक में एसपी से प्राप्त निर्देश के आधार पर भवनाथपुर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में अपने टीम के साथ सिंदुरिया गांव में छापेमारी की जाती है जहां से आलोक साव नामक युवक को हथियार के साथ गिरफ़्तार किया जाता है,उसके पास से पुलिस टीम द्वारा दो देशी कट्टा और पांच राउंड ज़िंदा गोली बरामद किया जाता है |

सबके सहयोग से गढ़वा में आग़ाज़ से अंजाम तक पहुंचेगा चुनाव : – उधर एसपी दीपक कुमार पांडेय ने कहा की ऐसे तो आम दिनों में भी गढ़वा पुलिस आवाम की सुरक्षा के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ जुटी हुई है ही लेकिन जब सामने चुनाव होता है तो निश्चित रूप से जिम्मेवारी और प्रतिबद्धता बढ़ जाती है,ऐसे तो जिला पुलिस की जिम्मेवारी को आप बखूबी नज़र कर रहे हैं,लेकिन यहां पर यह ज़रूर कहना चाहूंगा कि पुलिस आप सभी के सहयोग से ही सफ़ल होती है,और गढ़वा की खासियत है की यहां के लोग काफ़ी सहयोगी हैं,बस ज़रूरत है हमेशा के साथ साथ इस चुनाव के दौरान भी आपका सहयोग पुलिस को मिलता रहे ताकि भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराने को जो लक्ष्य है उसे हासिल किया जा सके |

इस टीम ने हासिल की सफ़लता: – गिरफ़्तारी वाली आज की सफ़लता हासिल करने में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार के साथ साथ भवनाथपुर पुलिस अवर निरीक्षक परवेज आलम,हवलदार पुतुल कुमार,आरक्षी विश्वजीत सिंह,चंद्रमणि राम एवं इंद्र कुमार मंडल की भूमिका महत्वपूर्ण रही |