चुनाव केवल जितना नहीं है,जीत का अंतर बढ़ाना है : त्रिपाठी


आशुतोष रंजन
गढ़वा

लोकसभा चुनाव में जीत कैसे हासिल हो इसे ले कर सभी राजनीतिक पार्टियां जुगत भिड़ाने में जुटी हुई हैं लेकिन एक पार्टी ऐसी भी है जिसके द्वारा केवल चुनाव वक्त नहीं बल्कि एक चुनाव जीत जाने के बाद फुरसत में रहने के बजाए अगले चुनाव की तैयारी में जुट जाती है,हम बात यहां भारतीय जनता पार्टी की कर रहे हैं,जिसके द्वारा आनन फानन में नहीं बल्कि एक नियम के तहत कार्य किए जाते हैं,तभी तो इस चुनाव में भी जीत हासिल करने के निमित ठीक उसी तरह जुटी हुई है जैसे आम दिनों में भी जुटी हुई रहती है,उसी कड़ी में आज पलामू लोकसभा क्षेत्र के गढ़वा मुख्यालय में एक बैठक आयोजित की गई,उक्त बैठक में क्या बातें हुईं ज्यादा अंदरूनी बातों की जानकारी तो देना मुनासिब नहीं है लेकिन मुख्य रूप से किस विषय पर ज़्यादा चर्चा हुई आइए उसे आपसे साझा करता हूं।

आइए लीजिए ऐसा वोट प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प : – विपक्ष को सूझे ना कोई विकल्प,आइए लीजिए ऐसा वोट प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प,जी हां मैं यह अपनी ओर से कोई जुमला नहीं लिख रहा बल्कि यही वो महत्त्वपूर्ण विषय है जिस पर ज्यादा चर्चा हुई,आपको बताएं कि आज भाजपा नगर मंडल द्वारा रॉयल पद्मावती होटल के सभागार में शहरी व्यवसाई एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई,उक्त बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी मौजूद रहे,साथ ही पार्टी के प्रत्याशी बीडी राम,प्रभारी विपिन सिंह,गढ़वा विधानसभा संयोजक पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी की भी मौजूदगी रही,चुनाव में जीत हासिल करने को ले कर मंथन तो हुई ही लेकिन बैठक के केंद्र में मुख्य रूप से जो विषय रहा वो यह है की वोट प्रतिशत कैसे बढ़े,सभी कार्यकर्ताओं से कहा गया की आज पार्टी को ज़मीं से फलक तक स्थापित करने में अगर किसी की महत्वपूर्ण भूमिका है तो वो आप कार्यकर्ताओं की है,वो चाहे एक सांसद विधायक हों या देश के प्रधानमंत्री उन्हें पद पर काबिज़ करने में कार्यकर्ताओं की ही महती भूमिका रही है,बस उसी तल्लीनता को मन में समाहित किए हुए रखना है जिससे हम अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें |

जीत का अंतर बढ़ाना है : – बैठक में मौजूद लोगों से मुखातिब होते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा की मैं नावाकिफ बिल्कुल नहीं हूं,चुनाव जीतने को ले कर आपके द्वारा किए जा रहे मेहनत से मैं बख़ूबी वाकिफ हूं,आप अहले सुबह से देर रात तक क्षेत्र में घूम घूम कर मतदाताओं से संपर्क करने के साथ साथ उन्हें भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकासीय कार्यों से अवगत करा रहे हैं,उन्हें बता रहे हैं की कैसे पीएम मोदी भारत को विकसित देशों की श्रेणी में ला खड़ा किए हैं,एक वक्त था जब भारत को हेय दृष्टि से देखा जाता था पर जबसे केंद्र में भाजपा की सरकार और मोदी पीएम बने हैं तब से हर विकसित देश आगे बढ़ कर भारत से हाथ मिला रहा है,यह कोई सामान्य नहीं बल्कि असामान्य और बहुत बड़ी उपलब्धि है,शहर,नगर और महानगर नहीं बल्कि देश का एक एक गांव और उस गांव के अंतिम व्यक्ति तक उसके हक का विकास पहुंच रहा है,उधर आपके द्वारा दी जा रही जानकारी से लोग आश्वस्त होते हुए आपको भी विश्वास दिला रहे हैं की वो अपना वोट भाजपा को ही देंगे,लेकिन यहां कहना चाहूंगा कि वो वोट ज़रूर देंगे पर इस बार उन्हें मतदान केंद्रों तक लाने की जिम्मेवारी आपकी है,अब देखना यह है की आप कैसे ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को केंद्र तक ला कर उनसे वोट दिलाते हैं क्योंकि इस बार केवल चुनाव जीतना नहीं है बल्कि जहां एक ओर जीत का अंतर बढ़ाना है तो वहीं दूसरी ओर वोट का प्रतिशत भी बढ़ाना है |