राजनीति करने वाले,गढ़वा SDO के इस आदेश को जरा पढ़ लें

राजनीति करने वाले,गढ़वा SDO के इस आदेश को जरा पढ़ लें

कार्रवाई की जद्द में आ सकते हैं यहां धरना प्रदर्शन करने वाले


आशुतोष रंजन
गढ़वा

कई बार का क्या कहें हमेशा ही ऐसा देखने में आता है कि कोई सार्वजनिक मांग पूरी नहीं होने पर लोग प्रखंड कार्यालय से ले कर जिला कार्यालय तक ज़्यादा संख्या में पहुंच धरना प्रदर्शन करते हैं,संगठन द्वारा तो ऐसा गाहे बगाहे किया जाता है लेकिन राजनीतिक दलों के द्वारा ऐसा करना अनवरत जारी रहता है,लेकिन उन्हें इस जानकारी से वाकिफ हो जाना बेहद ज़रूरी है कि अब वो ऐसा नहीं कर सकेंगे,क्योंकि ऐसा करने पर वो सीधे रूप में कार्रवाई की जद्द में आ जायेंगे,आख़िर ऐसा क्यों तो इस बावत आपको बताएं कि सदर एसडीओ विजय कुमार द्वारा एक आदेश निकालते हुए सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि कल्याणपुर स्थित नए समाहरणालय परिसर में धरना,प्रदर्शन एवं अन्य किसी तरह के सभा आयोजन पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है,साथ ही उनका कहना है कि अगर कोई व्यक्ति,राजनीतिक दल,या किसी अन्य द्वारा आदेश का उल्लंघन करते हुए जिला समाहरणालय परिसर में धरना प्रदर्शन और किसी तरह की सभा का आयोजन किया जाता है तो उनके विरुद्ध कानूनी प्रावधान के निमित कार्रवाई की जाएगी

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media