रमकंडा में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन सह जनाक्रोश सभा में लोगों की उमड़ी भीड़।


आशुतोष रंजन
गढ़वा

शुक्रवार को रमकंडा प्रखंड मुख्यालय स्थित कुरूमदरी मैदान में भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन सह जनाक्रोश सभा का आयोजन किया गया,कार्यक्रम की शुरूआत बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा के पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी,जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी सहित अन्य नेताओं द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर माल्र्यापण व दीप प्रवज्जलित कर की गई, कार्यक्रम से पहले रमकंडा भाजपा के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक का भव्य स्वागत किया,कार्यकर्ताओं ने थाना मोड़ से कार्यक्रम स्थल तक मोटरसाइकल जूलुस निकाल कर उनकी आगवानी की,उधर उक्त कार्यक्रम में मौजूद लोगों से मुखातिब होते हुए विधायक द्वारा क्या कहा गया,आइए आपको बताते हैं।

आइए हम सभी मिल कर आज़ाद कराएं: – मौके पर पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने कहा कि वर्तमान विधायक गढ़वा को ईस्ट इंडिया कंपनी के तर्ज पर लूटने का काम कर रहे हैं,उन्होंने कहा कि राजा-महाराजा के सहयोग से बाहरी व्यक्ति गढ़वा के जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा जा रहा है,बाहरी व्यक्ति कभी भी यहां के लोगों का शुभचिंतक नहीं हो सकता है,राजा-महाराजा के सहयोग से ही भारत अंग्रेजों के चंगुल में रहा था,आज गढ़वा की भी स्थिति बिल्कुल वैसी ही है,कहा कि चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है,प्रखंड,अंचल और जिला कार्यालय में बिना पैसा का एक भी काम नहीं हो रहा है,उन्होंने कहा कि जब वो भ्रष्टाचार का पोल खोलने की शुरूआत किए तो,वर्तमान विधायक द्वारा मुझ पर मानहानि का केस दर्ज करा दिया,मगर वो केस से डरने वालों में से नहीं है,गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए वो हर बला से टकराने के लिए तैयार हैं,लोग बालू के लिए हाहाकार कर रहे हैं, आज भी बालू की कालाबाजारी बदस्तूर जारी है,आम-आवाम और गरीबों का जमीन ऑनलाइन कराने में अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक आनाकानी कर रहे है,वहीं मंत्री द्वारा सैकड़़ो एकड़ गैरमजरूआ जमीन का जमाबंदी अपने भाई और चहेतों के नाम पर करा लिया गया,उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपना एक भी वादा को पूरा नहीं कर पाई,साल में पांच लाख लोगों को नौकरी, पढ़े लिखे बेरोजगारों को बेरोजगारी भता,महिलाओं को सालाना 72 हजार रूपए देने का वादा को भूल गई,कहा कि ऐसे भ्रष्ट जनप्रतिनिधि को ग्रामीण गांव में घुसने नहीं दे,उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के सभी गांवों का दौरा कर वर्तमान जनप्रतिनिधि के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करेंगें,साथ ही पूर्व विधायक ने उपस्थित जनसमूह से 15 सितंबर को गढ़वा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।

ये भी मौजूद रहे: – कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख सुरजी देवी,उप प्रमुख आरती देवी,भाजपा के जिला महामंत्री संतोष दुबे,सुरेन्द्र विश्वकर्मा,प्रदीप पासवान, जितेन्द्र चंद्रवंशी,मंगलमूर्ति तिवारी,उज्जवल चौबे,नीरज पाठक,परी पांडेय,युवा मोर्चा के महामंत्री विकास तिवारी,विक्की पसवान,रमण विश्वकर्मा,मुन्ना प्रसाद,पूरनमल प्रसाद,सोमलाल मुंडा,बिगनी देवी,बंधन उरांव, सिंगराम मुंडा,राम अवतार सिंह, राजेन्द्र विश्वकर्मा,अमरेश प्रसाद, राजीव प्रसाद,मनीष प्रसाद, अर्जुन यादव,राजेश्वर यादव, रामलगन यादव,अनिता देवी, दिनेश लाल,रामगृही पांडेय,सरयू प्रसाद,अनूप यादव,ज्ञानरंजन पांडेय,अकलीम अंसारी,उषा देवी,बुधन भुईया,रामलाल भुईया, उमेश यादव,राजकुमार विश्वकर्मा, राजेश्वर बैठा, कमल किशोर, अवधेश प्रसाद,पारसनाथ माली, नंदलाल केशरी,मुकेश केशरी, सुदामा राम,मंटू दुबे,जमीदार सिंह,नंदलाल राम सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।