बीडीओ प्रमुख तथा 20 सूत्री अध्यक्ष ने इस कार्य को सराहनीय बताया,कहा मिलकर करना है सामुहिक विवाह को सफल


आशुतोष रंजन
गढ़वा

कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे दहेज प्रथा तथा बाल विवाह के बहिष्कार हेतु अभियान तथा 6 दिसंबर को आयोजित 101 कन्याओं का सामूहिक विवाह को सफल करने के लिए जिले के विशुनपुरा प्रखंड में बीडीओ हीरक मानक करकट्टा,प्रखंड प्रमुख,बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेंद्र देव,विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, जेएसएलपीएस के प्रबंधक मोनिका उपाध्याय पंचायत सचिव,आंगनबाड़ी सेविका,रोजगार सेविका एवं सेवक के साथ संस्था सचिव विकास कुमार माली मुख्य रूप से मौजूद रहे,बीडीओ एवं प्रमुख तथा 20 सूत्री अध्यक्ष ने इस कार्य को सराहनीय बताते हुए सभी लोगों को मदद करने के लिए तथा अपनी-अपनी कन्याओं को इस संस्था से निबंधन करने के लिए लोगों को जागरूक करने की बात कही,उधर संस्था सचिव विकास कुमार माली द्वारा कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के उद्देश्य एवं लक्ष्य के बारे में सारी जानकारी दी गई,साथ ही साथ सभी पंचायत प्रतिनिधि से आग्रह किया गया कि अपने-अपने पंचायत में बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसे अभिशाप को जड़ से मिटाने में सहयोग दें,और संस्था द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं से जिले के सभी पंचायत के कन्याओं को संस्था से जोड़कर उन्हें लाभान्वित कराएं,अभियान को जमीनी स्तर पर कार्यान्वित करते हुए सभी प्रतिनिधि अपने स्तर से प्रचार प्रसार कर अपने-अपने क्षेत्र से वैसे अत्यंत निर्धन गरीब असहाय कन्याओं का रजिस्ट्रेशन कराएं जिनके माता-पिता विवाह करने में असमर्थ हैं,वैसे लोगों की सूची बनाकर प्रखंड कार्यालय को प्रस्तुत करें,जिससे कि वह सूची कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी सूची के माध्यम से सर्वे कर उन्हें लाभान्वित किया जा सके,और बाल विवाह एवं दहेज प्रथा का बहिष्कार किया जा सके।