आकर्षण का केंद्र होगा हेलीकॉप्टर से होने वाली पुष्पवर्षा


आशुतोष रंजन
गढ़वा

जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में चल रहे चतुर्मास के यज्ञ के उपरांत श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए सोमवार को भव्य तरीके से कलश यात्रा निकाली जाएगी,कलश यात्रा यज्ञ मंडप से शुरू हो कर एनएच-75 होते हुए विश्व प्रसिद्ध बंशीधर मंदिर तक जाएगी,मंदिर से वापस अधौरा होते हुए कलश यात्री बांकी नदी से जल उठाकर यज्ञ मंडप में पहुंचेंगे,वहीं महायज्ञ को लेकर व्यापक स्तर पर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है,इसके लिए भारत के कोने-कोने से साधु-संत सहित बिहार,झारखंड,उत्तर प्रदेश से काफी संख्या में श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल होने आ रहे हैं,कुल 251 यज्ञ मंडप में 600 के आस-पास यजमान विश्व कल्याण हेतु एक साथ आहुति देंगे,जो अपने आप में ऐतिहासिक होगा,उधर भारत के कोने-कोने से प्रवचनकर्ता आ रहे हैं,जिनके मुखारविंद से लोग प्रवचन सुन पाएंगे,बाहर से आने वाले अतिथियों के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है,श्री जीयर स्वामी जी महाराज सभी कार्यों का स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं, ताकि कहीं कोई कमी न रह जाए,सभी यजमान सहित भक्तगण काफी उत्साहित हैं,एक तरफ भव्य बने पंडाल में भारत के कोने-कोने से आए संत, महात्मा प्रवचन कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ भव्य तरीके से 251 यज्ञ मंडप का अलौकिक दृश्य दिखाई दे रहा है,यज्ञ मंडप सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहा है,23 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक चलने वाले इस लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में सैकड़ो यजमान एक साथ बैठ कर विश्व कल्याण और भारत को समृद्ध बनाने हेतु आहुति देंगे,श्री लक्ष्मी प्रपन्न जियर स्वामी जी महाराज से मिलने हेतु बिहार,झारखंड एवं उत्तर प्रदेश आदि जगहों से काफी संख्या में लोग आ रहे हैं,सुबह से शाम तक लोगों का आने-जाने का ताता लगा रहता है,यज्ञ समिति की तरफ से प्रसाद की भव्य व्यवस्था की गई है,दूर-दूर तक साफ-सफाई की गई है,पूरा क्षेत्र नैमिशारण्य बन गया है।

हेलिकॉप्टर से होगी कलश यात्री पर पुष्प वर्षा : – भव्य शोभा जल यात्रा में एक लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है,शोभा यात्रा के दौरान हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी,निमियाडीह के समीप हेलीपैड का निर्माण किया गया है,शोभा यात्रा के दौरान पुष्प वर्षा के साथ देश के कई प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों के जल का छिड़काव भी हेलीकॉप्टर से होगा,इसके अलावे पूरे गढ़वा जिले में हेलीकॉप्टर से तीर्थ स्थल के जल का छिड़काव किया जाएगा,शोभा यात्रा में हाथी, घोड़ा,ऊंट के अलावे कई बैंड,10 रथ के साथ महिला-पुरुष यजमान शामिल होंगे।

महायज्ञ को लेकर ट्रैफिक रूट किया गया परिवर्तित : – पाल्हे जतपुरा में होने वाले श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर ट्रैफिक रूट में कई बदलाव किए गए हैं,इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी ने बताया कि महायज्ञ को लेकर 23 से 28 अक्टूबर तक बड़े और व्यवसायिक वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित किया गया है गढ़वा की ओर से आने वाले बड़े और व्यवसायिक वाहन रमना थाना मोड़ से विसुनपुरा रोड होते हुए नगर उंटारी ब्लॉक मोड़ के रास्ते भवनाथपुर मोड़ के रास्ते यूपी की ओर जाएगी,वहीं इसी तरह यूपी की ओर से आने वाले बड़े वाहन भवनाथपुर मोड़ से ब्लॉक मोड़ होते हुए विसुनपुरा के रास्ते रमना जाएगी,23 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक महदेइया से रमना थाना मोड़ तक बड़े वाहनों के लिए नो इंट्री होगी,वहीं 24 से 25 अक्टूबर तक सुबह 4 बजे से रात 12 बजे तक महदेइया से थाना मोड़ रमना तक नो इंट्री होगी,26 से 28 अक्टूबर तक भवनाथपुर मोड़ से रमना थाना मोड़ तक बड़े व व्यवसायिक वाहनों के लिए नो इंट्री होगी,एसडीपीओ ने बताया कि छोटी सवारी(जो यज्ञ में शामिल नही होंगे) वाहन के लिए बहियार से रूट परिवर्तित किया गया है,बहियार मोड़ से अधौरा होते हुए गिरिवर पांडेय चौक के रास्ते छोटे यात्री वाहन चलेंगे एसडीपीओ ने बताया कि गढ़वा की ओर से यज्ञ में आने वाले वाहनों के लिए जतपुरा हाइस्कूल के पूरब में खाली स्थान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है,वहीं नगर उंटारी की ओर से आने वाले चार पहिया वाहनों के लिए यज्ञ मंडप के सामने व बाइक के लिए प्रवचन पंडाल के सामने बनाया गया है,एसडीपीओ ने विधि व्यवस्था बनाये रखने में लोगों से सहयोग की अपील की है।