पूर्व विधायक ने क्षेत्र भ्रमण कर विभिन्न पूजा कमेटी को किया सहयोग


आशुतोष रंजन
गढ़वा

भाजपा के पूर्व विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी ने कहा कि दुर्गा पूजा में सभी लोगों को महिषासुर रूपी राक्षस का खात्मा करने का संकल्प लेना चाहिए,तभी जाकर समाज में फैली विकृतियां और बुराईयों पर विराम लगेगा दरअसल वो शहर से सटे नहर चौक पर मां भगवती पूजा समिति के पंडाल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे,उन्होंने कहा कि महिषासुर की तपस्या से प्रभावित होकर भगवान ने उसे वरदान दिया था,उसके बाद वह ख़ुद को भगवान से भी ऊपर समझने लगा था,उसके आतंक से तंग आकर मां दुर्गा ने उसका वध किया था,पूर्व विधायक ने कहा कि उसी तरह की स्थिति अब वर्तमान समय में आ चुका है,लोकतंत्र में जनता मालिक होती है,जनता अपने वोट के बदौलत लोगों को जनप्रतिनिधि बनाती है,लेकिन जनप्रतिनिधि बनने के बाद लोग जनता के ऊपर ही सत्ता दुरूपयोग करने लगते है,उन्होंने कहा कि महिषासुरू रूपी राक्षस का खात्मा करने के लिए सभी को संकल्प लेना होगा,क्षेत्र की जनता गलत व्यक्ति के हाथों में सत्ता देकर अफसोस कर रही है,चारों तरफ भय का माहौल कायम हो चुका है,खुलेआम लोगों की ज़मीन लूटी जा रही है,उन्होंने सभी से आपसी साहौर्द और हर्षोउल्लास के साथ दशहरा पर्व मनाने की अपील की,पूर्व विधायक ने मेराल प्रखंड के करकोमा पंचायत स्थित खुटेलिया टोला में पहुंचकर हो रहे शिव मंदिर के निर्माण में एक लाख रूपए सहयोग करने की घोषणा की,इसके अलावा उन्होंने चिनियां प्रखंड के खुरी,रणपुरा,पाल्हे, बिलैतीखैर,डंडा प्रखंड के डंडा, छपरदगा,कोटा,सदर प्रखंड के डटमा,रंका बौलिया,बरदागा, डुमरिया,करूआ,बिरबंधा सहित अन्य गांवों का दौरा कर विभिन्न पूजा समिति को सहयोग राशि उपलब्ध कराया।

इनकी भी रही मौजूदगी : – इस दौरान भाजपा नेत्री अंजली गुप्ता, नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप, रामसकल कोरवा,पार्टी के मीडिया प्रभारी विवेकानंद तिवारी,मंगलमूर्ति तिवारी,अरूण तिवारी,लक्ष्मी पांडेय,आशीष दुबे सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।