प्रशासनिक कार्यों के प्रति बेहद संजीदा हैं गढ़वा उपायुक्त


आशुतोष रंजन
गढ़वा

आप जहां एक ओर ख़बर का शीर्षक पढ़ रहे होंगें तो वहीं दूसरी ओर तस्वीर को भी नज़र कर रहे होंगें जिसमें आपको गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर सेल्फी लेते दिख रहे होंगें,आप बेशक सोच रहे होंगें की जिसके किसी कार्यक्रम में मौजूद रहने पर आम और ख़ास के साथ साथ मीडिया उनकी तस्वीर लिया करता है,लेकिन आख़िर ऐसा क्या अवसर है जहां ख़ुद उपायुक्त द्वारा सेल्फी लिया जा रहा है,तो आइए आपको सेल्फी लिए जाने का कारण बताता हूं,जो बहुत ही महत्वपूर्ण है।

जब साहेब ने लिया सेल्फी : – वो चाहे अपना कार्यालय हो या जिला का कोई प्रखंड क्षेत्र,कहीं भी मौजूद रहने पर प्रशासनिक कार्यों के प्रति बेहद संजीदा रहने वाले उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मतदान केंद्रों पर पहुंचे जहां उनके द्वारा बीएलओ संग सेल्फी लिया गया,उक्त सेल्फी को लेकर उनके द्वारा बीएलओ का उत्साहवर्धन एवं उनके महत्व को रेखांकित किया गया,झारखंड निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित प्राउड ऑफ़ माय बीएलओ कार्यक्रम के तहत वो मेराल प्रखंड अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंच कर बीएलओ से सारी जानकारी लेने के साथ साथ उनके द्वारा अनवरत किए जा रहे कार्यों को ले कर उनका उत्साहवर्धन एवं उनके महत्व को रेखांकित करने के लिए उनके साथ सेल्फी ली गई,सेल्फी ले कर उपायुक्त द्वारा (पहले ट्विटर) सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया ताकि बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों के उत्साह को परवाज़ दिया जा सके,वहीं दूसरी ओर मतदाताओं द्वारा भी अपने मतदान केंद्रों पर जाकर बीएलओ संग सेल्फी लेकर उसे सोशल मिडिया पर अपलोड कर बीएलओ का उत्साह बढ़ाया गया,आपको बताएं कि विशेष संछिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ द्वारा घर घर जाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है,जिसे देखते हुए झारखंड निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के सभी बीएलओ के उत्साहवर्धन और सम्मान में 27 अक्टूबर को 1 घंटे का सोशल मीडिया अभियान चलाए जाने का निर्देश प्राप्त था,जिसे लेकर जिले भर में अभियान चलाकर विभिन्न मतदान केंद्रों में पहुंच बीएलओ संग उपायुक्त के साथ साथ मतदाताओं ने सेल्फी लेकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।