हर हाल में पूरी तरह नक्सल मुक्त होगा गढ़वा


आशुतोष रंजन
गढ़वा

इस जानकारी से तो आप बखूबी वाक़िफ हैं की झारखंड के गढ़वा में पुलिस और नक्सली संगठन जेजेएमपी के बीच देर रात मुठभेड़ हुई है जिसमें रंका थाना प्रभारी शंकर कुशवाहा गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए,जिन्हें इलाज़ वास्ते जिला अस्पताल लाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालात की गंभीरता को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज़ के लिए रांची रेफर कर दिया गया,जहां मेडिका अस्पताल में उनका इलाज़ चल रहा है,उधर राजनीति के साथ साथ गढ़वा को नए स्वरूप में विकसित करने में हमेशा व्यस्त रहने के बाद भी आम हो या ख़ास सबके हाल से अनवरत वाक़िफ रहने वाले स्थानीय विधायक सह राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर विधानसभा सत्र की व्यस्तता के बीच मेडिका अस्पताल पहुंचे और थाना प्रभारी से मिल कर जहां एक ओर उनसे घटना के साथ साथ उनका हाल जाना और मौक़े पर मौजूद चिकित्सक से कहा की इलाज़ में कहीं से भी कोई कोताही नहीं होनी चाहिए,साथ ही मंत्री ने कहा की हेमंत सोरेन सरकार शुरू से नक्सली उन्मूलन को ले कर प्रतिबद्ध रही है,जब भी किसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री या मैं मौजूद रहता हूं तो विकास कार्यों के साथ साथ एक बात ज़रूर कहता हूं की नक्सली संगठन के लोग भी हमारे बीच के ही हैं जो किसी कारणवश रास्ता भटक गए हैं,बस वो अपने मनोवृति में बदलाव करते हुए एवं सरकार की सरेंडर पॉलिसी को तवज्जो देते हुए भटकाव से बाहर आते हुए मुख्य राह पर आवें और विकास कार्य का लाभ लेवें,साथ ही कहा की पुलिस और सीआरपीएफ के अनथक संघर्ष का ही प्रतिफल है की नक्सलियों के शरणगाह बने बूढ़ा पहाड़ को उनसे मुक्त कराया गया,अब माओवादियों से अलग हो कर आपराधिक गिरोह के रूप में काम कर रहे ऐसों पर भी पूरी तरह बंदिश लगा दी जाएगी क्योंकि विकास में कोई बाधक बने यह किसी रूप में स्वीकार नहीं है।