जांच करने में जुटा वन विभाग


आशुतोष रंजन
गढ़वा

बेतला में बाघ है इसकी सही पुष्टि भले वर्तमान गुजरते वक्त में नहीं हो पा रही हो पर गढ़वा में बाघ होने की जानकारी मिल रही है,बताया जा रहा है की जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित बेलचंपा के आस पास लोगों ने बाघ को विचरण करते देखा है,दैनिक भास्कर के जिला प्रमुख सियाराम शरण वर्मा द्वारा अपने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए यह जानकारी दी गई है की जहां कुछ रोज़ पहले चरवाहों द्वारा बाघ होने की बात कही गई थी तो लोगों ने उनकी बातों पर यकीन करने के बजाए मज़ाक समझा,जबकि आज यानी बुधवार की रात्रि साढ़े आठ बजे लोगों ने जब एक बार फिर बाघ को विचरते देखा तो सबके होश फाख्ता हो गए,और इसकी सूचना वन विभाग के रेंजर को दी गई,रेंजर द्वारा कहा गया की जिस जगह के बारे में लोगों द्वारा बताया जा रहा है वहां वो सुबह जायेंगें और पग मार्क के ज़रिए उसके होने और नहीं होने की पुष्टि करेंगें,अब देखना यह होगा कि उक्त जांच में क्या स्पष्ट हो पाता है,अगर कुछ नहीं है तो ठीक है लेकिन अगर बाघ के मौजूद होने की पुष्टि होती है तब तो निश्चित रूप से सचेत और सावधान रहने की ज़रूरत होगी।