संदर्भ : 22 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता


आशुतोष रंजन
गढ़वा

22 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में गोविंद हाई स्कूल ने साउथ प्वाइंट को छह विकेट से हराकर वहीं जूनियर वर्ग में साउथ प्वाइंट ने बीएसकेडी पब्लिक स्कूल को सात विकेट से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।सीनियर वर्ग के मैच में साउथ प्वाइंट स्कूल की टीम द्वारा टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल के अर्द्ध शतक 55 रन के बदौलत 135 रन बनाया गया।उधर गोविंद हाई स्कूल की ओर से गोलू ने तीन विकेट हासिल किया। जवाबी पारी खेलने उतरी गोविंद हाई स्कूल की टीम द्वारा आकाश के 65 रनो के सहयोग से चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली गई,साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल ने बीएसकेडी पब्लिक स्कूल को सात विकेट से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। बीएसकेडी पब्लिक स्कूल टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्भय द्वारा 21 रन बनाने के बाद भी 51 रनो पर ही सिमट गई। जवाबी पारी खेलने उतरी साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल ने सारीक मंसूरी के 22 रनो के सहारे तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गोविंद स्कूल के आकाश को और साउथ प्वाइंट के शोएब को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रतियोगिता के संरक्षक अलखनाथ पांडेय अध्यक्ष मदन केशरी,सचिव आनंद सिन्हा,डॉक्टर कुलदेव चौधरी,पूर्व खिलाड़ी सह राजद के जिलाध्यक्ष सूरज सिंह और अन्य द्वारा प्रदान किया गया।

क्रिकेट का महाकुंभ है यह प्रतियोगिता : – गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के आज के क्वार्टर फाइनल मैच में डॉक्टर कुलदेव चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय किया। बतौर मुख्य अतिथि डॉ कुलदेव चौधरी ने कहा कि आज बच्चे खेल कूद पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं और करना भी चाहिए। लेकिन इसके साथ शिक्षा बहुत जरूरी है क्योंकि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो आगे बढ़ने में मदद करता है। डॉ चौधरी ने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि विगत कई वर्षों से खेल का आयोजन कर हजारों खिलाड़ियों को अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन करने के लिए एक प्लेटफार्म दिया,जहां से खिलाड़ी निकलकर क्षेत्र का नाम रौशन कर रहे हैं।यह प्रतियोगिता क्रिकेट का महाकुंभ है जहां पचास टीम भाग लेती है,इतनी संख्या में किसी अन्य शहर में एक साथ किसी भी टूर्नामेंट में शामिल नहीं हो पाती है। यह गढ़वा के लिए गर्व की बात है। खेल हमें नेतृत्व क्षमता और अनुशासन सिखाता है,वहीं हमें भाईचारा के साथ रहने भी सिखाता है। खेलकूद हमारे जीवन का हिस्सा है,इसमें जीत हार का कोई जगह नहीं है,उधर डॉक्टर कुलदेव चौधरी द्वारा खिलाड़ियों के साथ प्रतियोगिता के मंच पर ही केक काट कर जहां आज अपना जन्मदिन मनाया गया वहीं उनके द्वारा सभी खिलाड़ियों को केक और मिठाई भी खिलाया गया।