सिंगरौली पटना एक्सप्रेस 13339 को पूर्व के समय पर चलाने की मांग

सिंगरौली पटना एक्सप्रेस 13339 को पूर्व के समय पर चलाने की मांग

मुरलीश्याम सोनी ने सांसद को ज्ञापन सौंप कर की कई मांगे



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा

बिंदास न्यूज, गढ़वा: पलामू सांसद विष्णु दयाल राम से डाल्टनगंज पलामू में उनके आवास पर मुलाकात कर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष, झारखंड आंदोलनकारी, रेलवे सलाहकार समिति सदस्य धनबाद मंडल मुरलीश्याम सोनी ने गढ़वा जिला के विभिन्न रेल समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने इस आशय का एक मांग पत्र भी सौंपा है। जिसमें महत्वपूर्ण मांगों में सिंगरौली पटना एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13339 जिसका गढ़वा में आने का समय रात्रि 10:00 बजे था। अब रात्रि 1:00 बजे कर दिया गया है। जिससे डेहरी ऑन सोन एवं पटना पहुंचने में विलंब के कारण लोगों को बहुत कठिनाई हो रही है। विदित हो क़ि गढ़वा, नगर, रमना, विन्दमगंज से चलकर डेहरी ऑन सोन जाने वाले की संख्या बहुत अधिक है। क्योंकि वहां से विभिन्न ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों की संख्या भी बहुत अधिक है। यह गाड़ी गढ़वा से 1:00 बजे रात्रि में खुलकर पटना सुबह 10:00 बजे पहुंचती है। जिससे बहुत लोगों को कठिनाई हो रही है। जिसको डॉक्टर या अन्य मेडिकल कार्य हो या पटना से उत्तर बिहार जाना हो सभी का रूटिन गड़बड़ हो हो जाता है। यह ट्रेन पलामू गढ़वा के लिए ही खुली थी। इसलिए इस ट्रेन को पूर्व निर्धारित समय पर ही चलाया जाए। रांची चोपन एक्सप्रेस जो चोपन में रात्रि मे खड़ी रहती है। उसे बढ़ाते हुए वाराणसी तक चलाया जाए। जिससे इधर के लोग बहुत लाभान्वित होंगे। उन्हें वाराणसी के लिए ट्रेन मिल जाएगी। ऐसे तो गढ़वा रोड /चोपन रेल खंड पर बहुत तरह के ट्रेनों का परिचालन / दोहरीकरण का कार्य पलामू प्रमंडल के सभी स्टेशनों का मॉडलीकरण कार्य सांसद के प्रयास से ही हुआ है। जैसे कि गढ़वा में हाबड़ा भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव भी हो गया है। गढ़वा स्टेशन के सुंदरीकरण का कार्य प्रगति पर है। मैं सांसद वीडी राम को गढ़वा की जनता की ओर से बधाई देता हूं। निवेदन करता हूं कि महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन पूर्व निश्चित समय पर करने की कृपा की जाए।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media