अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को पाना है : उमेश


आशुतोष रंजन
गढ़वा

भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा द्वारा लाभार्थी कार्यशाला का आयोजन नरगिर आश्रम में मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप की अध्यक्षता में किया गया,कार्यशाला की शुरुआत वंदे मातरम से किया गया,संचालन महामंत्री यशवंत मिश्रा ने किया कार्यशाला में मुख्य रूप से पार्टी जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो बैठक के प्रभारी रामसरीख चंद्रा सह प्रभारी चंदन जायसवाल प्रदेश कार्य समिति सदस्य अलखनाथ पांडेय,सूरज गुप्ता ज़िला उपाध्यक्ष मुरली श्याम सोनी,समाजसेवी सह वरिष्ठ नेता भगत सिंह साहू,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश की प्रभारी मंजू सिंह,महिला मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष मीना गुप्ता गौरी शंकर बिंद,राजकुमार मधेशिया,लखन गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित रहे।

और अबकी बार 400 के लक्ष्य को पाना है : – विषय प्रवेश कराते हुए अध्यक्ष उमेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री के लाभार्थी सम्पर्क अभियान के तहत हम सभी संगठन के एक-एक कार्यकर्ताओं को चुनावी अभियान में पूरी तरह दिल से जुट जाना है,क्योंकि चुनाव का आगाज़ हो चुका है,सबों तक पहुंच यह बताना है कि हमने जो कहा वो किया,अब बारी आपकी है,अपना बहुमूल्य मत मोदी को ही दें,अगले वक्ता के रूप में राम सरिख चंद्रा ने कहा आज हम सबको प्रधानमंत्री के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने की जरूरत है,मंजू सिंह ने कहा प्रधानमंत्री ने नारियों को सम्मान दिया आज महिला सशक्तिकरण के तहत सभी को गैस का कनेक्शन दिया गया इसलिए अब जरूरत है कि हम सब मिलकर मोदी के पक्ष में एक-एक मत दे देने के लिए प्रेरित करें,अगले वक्ता के रूप में भगत सिंह साहू ने कहा मोदी जी के कार्यों से पूरा भारत खुश है,आज विकास के बड़े बड़े आयाम गढ़े जा रहे हैं,चंदन जायसवाल ने कहा हम सभी को नगर मंडल के एक-एक घर को सीकरी बजाकर केवल खुलवाना नहीं है बल्कि उनके दिल को भी खोलना है और उनको साफ-साफ बताना कि मोदी जी ने आपको सब कुछ दिया 2,25000 ,( दोलाख पचिस हजार ) का आवास दिया इसलिए अब जरूरत है कि उनके पक्ष में उनके हाथ को मजबूत करें और भाजपा के जो भी सिपाही आपके दरवाजे पर वोट लेने के लिए आता है जो भी उम्मीदवार खड़ा होता है उनके हाथों को मजबूत करें,सूरज गुप्ता ने भी कहा कि गरीबों का सम्मान महिलाओं का सम्मान पिछड़े का सम्मान किसानों का सम्मान प्रधानमंत्री ने सबका सम्मान किया है,अलख नाथ पांडेय ने कहा कि बहुरूपिया से सावधान रहिएगा नहीं तो शिकारी आएगा जाल बिछाएगा और आप उस जाल में फंस जायेंगे,आप सबको हर एक घर में जाना है सभी कार्यकर्ता को एक ही संकल्प लेना है और अपनी बात को मतदाता के बीच बड़ी सलिनता से एक परिवार के सदस्य के रूप में रखना है,झगड़ा नहीं करना है बोली पर संयम रखते हुए प्रधानमंत्री के उपलब्धियां को बताना है,जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो कहा कि हमारे कार्यकर्ता ऊर्जावान,ओजस्वी कर्मठ एवं समर्पित हैं,मोदी के सपनों को साकार कर भारी मतों से हम अपने क्षेत्र के प्रतिनिधि को जीता कर दिल्ली भेजेंगे यही हमारा संकल्प है यही हमारा संदेश है,उधर कार्यशाला में आए हुए लोगों को जिला उपाध्यक्ष मुरली श्याम सोनी धन्यवाद दिया।

इनकी भी रही मौजूदगी : – मौक़े पर महामंत्री राकेश शंकर गुप्ता,अंजली गुप्ता,मीरा देवी,अजय पासवान,उत्तम कमलापुरी,सुरेश अग्रवाल,विशाल कुमार सहित दर्जनों अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।