इस सप्ताह “कॉफ़ी विद एसडीएम” में मेहमान होंगे कोचिंग संस्थाओं के संचालक

इस सप्ताह “कॉफ़ी विद एसडीएम” में मेहमान होंगे कोचिंग संस्थाओं के संचालक

समस्या और सुझाव के अलावा गढ़वा में बेहतर शैक्षणिक माहौल के लिए होगी परिचर्चा



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


अपने अनूठे आयोजन में आमंत्रित वर्ग का चयन सचमुच चमत्कारी होता है। जिसके उठते हर कदम के पीछे गढ़वा की बेहतरी होती है। उनकी यही भावना प्रतिभागियों के चयन के पीछे भी काम करती है। कैसे आइए इस खबर के जरिए आपको भी बताते हैं। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा चलाए जा रहे सप्ताहिक संवाद कार्यक्रम “कॉफी विद एसडीएम” में इस बार गढ़वा अनुमंडल अंतर्गत संचालित विभिन्न कोटि के कोचिंग संस्थानों के संचालकों, प्रबंधकों एवं शिक्षकों को सादर आमंत्रित किया गया है। संजय कुमार ने कहा कि कोचिंग संचालक एवं इन कोचिंग संस्थानों में अध्यापन करने वाले शिक्षक छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी माहौल देने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। आज गढ़वा क्षेत्र में एकेडमिक दृष्टिकोण से ही नहीं बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर भी अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। यहां अखिल भारतीय स्तर की सेवाओं के साथ-साथ आईआईटी एवं नीट जैसी प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षाओं में भी यहां के बच्चे परचम लहरा रहे हैं। ऐसे में यहां के कोचिंग संस्थानों को एक अच्छा माहौल देकर तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए अभिप्रेरित कर यहां और भी अधिक आशावादी परिणाम प्राप्त किये जा सकते हैं। चूंकि शिक्षण कार्य से जुड़े लोग समाज के प्रबुद्ध वर्ग से आते है। इसलिए अनुमंडल क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक – आर्थिक गतिविधियों एवं शिक्षण व्यवस्था से जुड़े मामलों में इस वर्ग के विचार, इनके सुझाव एवं फीडबैक लेना अत्यंत जरूरी है। कुछ इसी उद्देश्य को लेकर इस बार के आमंत्रित वर्ग के रूप में कॉफी संवाद कार्यक्रम में स्वैच्छिक सहभागिता हेतु कोचिंग संस्थानों से अनुरोध किया जा रहा है।

संजय कुमार ने बताया कि हमारे अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत संचालित कोचिंग संस्थानों एवं ट्यूशन सेंटर्स के प्रबंधकों/शिक्षकों के साथ इस बुधवार यानि 4 जून को कॉफी टेबल पर अनौपचारिक वार्ता की जायेगी। इस एक घंटे के आत्मीय संवाद के क्रम में उनके निजी मामलों, सामूहिक हित के मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही गढ़वा की बेहतरी के लिए उनसे सुझाव भी लिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि सदर एसडीएम संजय कुमार द्वारा हर सप्ताह समाज के विभिन्न वर्गों को अपने यहां कॉफी पर आमंत्रित कर उनकी समस्याओं को सुना जाता है। साथ ही उनसे रचनात्मक सुझाव भी लिये जाते हैं। अभी तक अधिवक्ताओं, होटल संचालकों, व्यापारियों, स्वच्छता कर्मियों, किसानों, मजदूरों, साहित्यकारों, किन्नरों, दिव्यांगों, टैक्सी ड्राइवरों, फुटपाथ विक्रेताओं आदि जैसे तसमाज के अलग अलग वर्गों को बुलाया जा चुका है। उसी क्रम में उनके इस कार्यक्रम का यह 26 वां सप्ताह है।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media