भाजपा मंडल अध्यक्ष ने एसपी से मिलकर बस स्टैंड को अपराधियों से मुक्त कराए जाने की मांग की

भाजपा मंडल अध्यक्ष ने एसपी से मिलकर बस स्टैंड को अपराधियों से मुक्त कराए जाने की मांग की


दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज़, गढ़वा


भाजपा नगर मंडल गढ़वा अध्यक्ष उमेश कश्यप के द्वारा गढ़वा एसपी को माँग पत्र दे कर गढ़वा बस पड़ाव में पुलिस चौकी स्थापित करने की माँग की है। जिससे आए दिन बस पड़ाव में अपराधियों के द्वारा किए जा रहे गोली चालन, मारपीट, लूट आदि की वारदात पर लगाम लगाया जा सके। इस सरकार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। लॉ एंड ऑर्डर बिल्कुल ध्वस्त हो चुका है। गढ़वा बस पड़ाव में पूर्व में भी बहुत सारी घटनाएं घट चुकी हैं। सोनू कुमार के साथ मार पीट करने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार किया जाए। यात्रियों का टिकट बस पड़ाव में ही काटने की व्यवस्था की जाये। अपराधी प्रवृत्ति वाले बस एजेंटों को बस पड़ाव में घुसने से रोका जाये। अपराधियों के हाथों घायल सोनू कुमार को इलाज कराने हेतू मुआवजा उपलब्ध करायी जाए। गढ़वा एसपी के द्वारा आश्वासन दिया गया कि जानकारी होने पर इस दिशा में कार्य कर रहे हैं।अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। भाजपा नेता के साथ में विशाल गुप्ता भी मौजूद थे।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media