CRPF 172 बटालियन द्वारा गढ़वा में मनाया गया शौर्य दिवस


आशुतोष रंजन
गढ़वा

झारखंड के गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ की 172 वीं बटालियन द्वारा आज शौर्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कमांडेंट नृपेंद्र कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों व जवानों को सीआरपीएफ की महान वीरगाथा से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल 1965 को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की द्वितीय वाहिनी की एक छोटी सी टुकडी ने पाकिस्तानी इन्फेन्ट्री ब्रिगेड द्वारा सरदार पोस्ट रन ऑफ कच्छ (गुजरात) पर किए गए आक्रमण को पूरी तरह से विफल कर दिया एवं उन्हें पीछे लौटने पर मजबूर कर दिया,जिसमें पाकिस्तानी सेना के 34 जवान मारे गये एवं 4 को जिंदा पकड़ लिया गया। इस दौरान केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 07 योद्धाओं ने सर्वोच्च बलिदान दिया। सीआरपीएफ के अदम्य साहस की वीरगाथा को इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है,इससे हमें अनवरत प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। इस अवसर पर गढ़वा जिले से सीआरपीएफ के शहीद सिपाही/जीडी आशीष कुमार तिवारी,शौर्य चक (मरणोपरांत),ग्राम वेवरिया (अटौला) के पिता अरविन्द तिवारी सहित इस वाहिनी में पदस्थ यू० आर० रामेश्वरम्,उप कमांडेंट नीरज कुमार,सहायक कमाण्डेंट एवं सिपाही/जीडी शीतल सिंह जिन्हें सेवा के दौरान उनके वीरता के लिए पुलिस मेडल (वीरता) से सम्मानित किया गया है को सम्मनित किया गया।

इनकी भी रही मौजूदगी : – उक्त समारोह के दौरान उपरोक्त के अलावा 172 बटालियन के अमरेंद्र कुमार,द्वितीय कमान अधिकारी,डॉक्टर आस्था कोहली,वरीष्ठ चिकित्सा अधिकारी,सूबेदार मेजर रणवीर सिंह,निरी/मंत्रा० राजकुमार निरी/मत्रा० सिद्धनाथ सिंह,निरी/ जीडी अमरजीत पांडेय, निरी/ जीडी प्रदीप कुमार सहित 172 बटालियन के अन्य जवान भी मौजूद रहे !