कैसे होते मरीज़ ठीक,अगर राज्य में नहीं होता निजी क्लीनिक..?


आशुतोष रंजन
गढ़वा

आजादी के इतने साल और झारखंड गठन के चौबीस साल बाद भी अपना राज्य भले सरकारी स्तर पर लोगों को माकूल इलाजीय सुविधा उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हो रहा है,वो तो गनीमत है की राज्य से ले कर जिला मुख्यालय में छोटे बड़े निजी क्लीनिक हैं जिससे बीमार होने पर लोगों की ज़िंदगी महफूज़ रह रही है,उन क्लीनिकों के फेहरिस्त में एक नाम आता है गढ़वा में अवस्थित एंजल स्किन क्लीनिक का जहां कई विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों को बेहतर इलाजिय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है,आइए आपको इस ख़बर के ज़रिए उक्त क्लीनिक में मिलने वाले ईलाज से आपको अवगत कराते हैं |

यहां अवस्थित है क्लीनिक : – गढ़वा मुख्यालय से रंका जाने वाले रास्ते में मुख्य सड़क पर ही दुर्गा मेडिकल के ठीक सामने एंजल स्किन क्लीनिक अवस्थित है,जहां आने वाले मरीजों को राज्य मुख्यालय से संबंध रखने वाले कई कुशल चिकित्सकों द्वारा ईलाज उपलब्ध कराया जाता है,जिसमें कैंसर,हृदय रोग,चर्म रोग,मूत्र के विशेषज्ञ चिकित्सक तो उपलब्ध हैं ही,साथ ही साथ हेयर ट्रांसप्लांट जैसी सुविधा भी यहां उपलब्ध है,चिकित्सकों में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन संकेश कुमार सिंह,हृदय रोग विशेषज्ञ महेश कुशवाहा एवं हृदय व मूत्र रोग विशेषज्ञ शैलेंद्र मोहन शुक्ला का नाम शामिल है,तो देर किस बात की,जिस मर्ज को ठीक कराने आप बाहर सुदूर प्रदेशों में भटक रहे हैं तो ख़ुद को रोक लीजिए और एक बार गढ़वा के इस एंजल स्किन क्लीनिक में पहुंचिए जहां आपको बेहतर ईलाज उपलब्ध होगा |