भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव है एसपी दीपक पांडेय की प्राथमिकता


आशुतोष रंजन
गढ़वा

ऐसे तो आम दिनों में भी झारखंड की गढ़वा पुलिस जिला को अपराध और नशा से पूरी तरह मुक्त बनाने की दिशा में प्रयासरत है,जिस निमित अनवरत कार्रवाई की जाती है जिसमें सफ़लता भी हासिल होती है लेकिन वर्तमान गुजरते वक्त में लोकसभा चुनाव को ले कर पुलिसिया जांच की रफ़्तार कुछ ज्यादा ही बढ़ी है,तभी तो आज शराब कारोबारी की गिरफ़्तारी और बरामदगी के रूप में सफ़लता हाथ आई है,कहां से हुई गिरफ़्तारी आइए आपको बताते हैं |

तभी तो भारी मात्रा में शराब के साथ दो हो गए गिरफ़्तार :- चुनाव को ले कर कुछ यूं बढ़ी है पुलिसिया जांच की रफ़्तार,तभी तो भारी मात्रा में शराब के साथ दो हो गए गिरफ़्तार,जी हां एसपी दीपक पांडेय को सूचना मिलती है की शहर थाना क्षेत्र के फरठिया गांव स्थित एक घर से बड़े पैमाने पर अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है,उक्त सूचना के सत्यापन के उपरांत एसपी से प्राप्त निर्देश के आलोक में थाना प्रभारी के के साहू द्वारा पुलिस बल के साथ उक्त गांव स्थित उस घर में पहुंचा गया जहां से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी और देशी शराब को बरामद किया गया,जिसमें बीयर और शराब शामिल है,साथ ही घर में रख कर अवैध रूप से शराब की बिक्री करने के आरोप में विक्रेता सुनील चौधरी और मुनेश्वर चौधरी को गिरफ़्तार किया गया |

भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव है एसपी दीपक पांडेय की प्राथमिकता : – अगर आप गढ़वा से ताल्लुक रखते हैं तो इस जानकारी से तो बख़ूबी वाकिफ होंगे की जबसे गढ़वा एसपी के रूप में दीपक पांडेय की पदस्थापना हुई है तब से अपने नाम के अनुरूप जिला को अमन की रौशनी से रौशन करने में जुटे हुए हैं,इसमें उन्हें साथ दे रहा है उनकी पुलिस टीम जिसके अनथक मेहनत के बदौलत आज गढ़वा अपराध और नशा से मुक्त होने की राह पर तेज़ी से अग्रसर है,बात अगर लोकसभा चुनाव की करें तो इसे भयमुक्त और निष्पक्ष संपन्न कराने को ले कर एसपी प्रतिबद्ध हैं,उनकी प्रतिबद्धता अनवरत हासिल हो रही पुलिसिया सफलता के रूप में नज़र किया जा सकता है,जरूरत है सबके सहयोग की ताकि अपने जिले में निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने में वो और उनकी टीम सफ़ल हो सके |