आशुतोष रंजन
गढ़वा
ऐसे तो राजनीति में पदधारी राजनेता बोलते बोलते जो नहीं बोलना चाहिए वो भी बोल जाते हैं,लेकिन बात गढ़वा विधायक सह झारखंड के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के बारे में राजनीतिक गलियारे में तो यही कहा जाता है की व्यक्तिगत रूप से या किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भी वो कभी खाली बात नहीं बोलते,लेकिन एक कार्यक्रम के उपरांत आज मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ऐसा कुछ बोल दिया जिसकी चर्चा बड़े जोरों से राजनीतिक गलियारे में हो रही है,आख़िर किस सवाल पर उन्होंने ऐसा क्या बोल दिया आइए आपको इस ख़ास ख़बर के ज़रिए बताते हैं
आख़िर किसके लिए गढ़वा सीट छोड़ने को तैयार हुए मंत्री मिथिलेश : – मंत्री मिथिलेश ठाकुर आज जिला समाहरणालय में आयोजित सेविका सहायिका को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शिरकत किए,उसी कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से कार्यक्रम के बारे में जानकारी देने के साथ साथ जब पत्रकारों द्वारा यह पूछा गया की असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व शर्मा लगातार झारखंड में पहुंच आगामी चुनाव में भाजपा को सत्तासीन करने की जुगत में जुटे हुए हैं,साथ ही गठबंधन दलों के नेताओं को तोड़ने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं,इसके जवाब में मंत्री ने कहा की हम तो कई बार बोले की वो राज्य मुख्यालय में रह कर क्यों कोशिश कर रहे हैं,वो चाहें तो गढ़वा आ जाएं,सरकार बनाने की बात कौन करे अगर बढ़िया नेता हैं और ख़ुद पर यकीन है तो गढ़वा से ही चुनाव लड़ जाएं,मैं दावे के साथ कह रहा हूं की ज़मानत जब्त करा दूंगा,यहां तक तो उनका बयान राजनीतिक था,जिसे लोग राजनीति से जोड़ कर देख रहे हैं,लेकिन इसके आगे जो उनके द्वारा बोला गया उसके बारे में जैसे ही लोगों ने जाना तो वो समझ नहीं पा रहे हैं की ऐसा उन्होंने क्यों कह दिया,एक तरफ़ जहां वो खुद कहा करते हैं की उनके द्वारा विकासीय योजना को सरजमीन पर उतारते हुए अनगढ़ गढ़वा को गढ़ा जा रहा है और इसी लिहाज़ से वो आगामी चुनाव की तैयारी में भी जुटे हुए हैं,क्योंकि जहां के लोग विकास से महरूम थे वहां उनके द्वारा विकास के छोटे से ले कर बड़े आयाम गढ़ा गया ऐसे में उनका यह कहना की वो भाजपा के हिमंता विश्व शर्मा के लिए गढ़वा सीट छोड़ने को तैयार हैं,लोग चर्चा करते करते यह भी कह रहे हैं की मंत्री जेएमएम से हैं और वो आख़िर भाजपा नेता के लिए अपना जीत जाने वाला सीट छोड़ने को क्यों तैयार हैं…?