माध्यमिक/उच्चत्तर माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन

माध्यमिक/उच्चत्तर माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन

अगले सत्र से उत्कृष्ट (टॉप) करने वाले विद्यार्थी को मिलेगा नगद ₹1 लाख : उपायुक्त

टॉपर छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकगण भी किये गयें सम्मानित

पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियों से कहा, सफलता की यह पहली सीढ़ी, आगे भी रखें बरकरार, तब मिलेगी मंजिल

यदि इच्छा शक्ति रही मजबूत तो सफलता चूमेगी कदम : उपायुक्त



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज़ गढ़वा


नीलाम्बर-पीताम्बर बहुउद्देशीय सांस्कृतिक भवन (टाउन हॉल) गढ़वा में आज उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में माध्यमिक/उच्चत्तर माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवालों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में जिला अंतर्गत जैक बोर्ड एवं सीबीएसई बोर्ड के मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। आयोजन का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करते हुए उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक समेत अन्य मंचासीन पदाधिकारियों को बुके देकर स्वागत गान के साथ किया गया।

जैक बोर्ड अंतर्गत मैट्रिक की स्टूडेंट अभय कुमार यादव की पुत्री साक्षी यादव ने लोहिया समता हाई स्कूल केतार से 97% अंक लाकर जिले में टॉप किया है। जबकि एसवीएम हाई स्कूल नगर उंटारी से राधेश्याम चौबे के पुत्र आशुतोष कुमार चौबे ने 96.8% द्वितीय स्थान प्राप्त किया है एवं अनूप कुमार के पुत्र सुमित कुमार ने 96.4% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

इसी प्रकार इंटरमीडिएट के विभिन्न फैकल्टी में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसके अंतर्गत इंटर कॉमर्स में नीरज प्रसाद की पुत्री स्नेहा कुमारी ने एसपीआई कॉलेज गढ़वा से 85.8% लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि इसी कॉलेज से बाबूलाल चौधरी का पुत्र रोहित कुमार चौधरी ने 83.4% लाकर द्वितीय स्थान एवं रंजीत कश्यप की पुत्री विद्या कुमारी ने 83.2% लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंटर आर्ट्स में गिरवर सोनी की पुत्री सेजल कुमारी ने आर के प्लस टू हाई स्कूल रंका से 88.2% लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सुनील कुमार ठाकुर की पुत्री साक्षी कुमारी ने आर के प्लस टू मुखदेव हाई स्कूल मंझिआँव से 87.2% लाकर द्वितीय स्थान तथा संजय कुमार की पुत्री निक्की कुमारी ने आर के प्लस टू गोविंद हाई स्कूल गढ़वा से 86.8% लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इंटरमीडिएट के साइंस फैकल्टी में अर्जुन प्रसाद कुशवाहा के पुत्र प्रभात प्रसाद कुशवाहा ने आर के प्लस टू गोविंद हाई स्कूल गढ़वा से 91.6% लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उक्त स्कूल से ही सत्येंद्र तिवारी की पुत्री प्रिया कुमारी ने 90.2% के साथ द्वितीय एवं सत्येंद्र तिवारी के पुत्र ओम कुमार तिवारी ने 89.4% लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

सीबीएसई बोर्ड में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसके अंतर्गत मैट्रिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा जाह्नवी गुप्ता, जिन्होंने पीएम श्री जेएनवी गढ़वा से 97.60% लाकर टॉप किया है, को सम्मानित किया गया। जबकि डीएवी सेंचुरी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर के छात्र कृष मिश्रा ने इंटरमीडिएट साइंस में 93.40% लाकर टॉप किया है। इसी प्रकार इंटरमीडिएट कॉमर्स में पीएम श्री जेएनवी गढ़वा से सौरभ पांडेय ने 90.20% एवं इंटर आर्ट्स में पीएम श्री जेएनवी गढ़वा से ही दिव्या कुमारी ने 89.40% लाकर टॉप किया है। जिले के विभिन्न स्कूल आफ एक्सीलेंस (SOE) विद्यालयों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें SOE रामासाहू हाई स्कूल गढ़वा की छात्रा रजिया अफरोज ने मैट्रिक में 90.20% एवं SOE गर्ल्स हाई स्कूल गढ़वा की छात्रा बुशरा खातून ने इंटर आर्ट्स में 87% लाकर टॉप किया है।

सम्मान समारोह के इस आयोजन में उपरोक्त सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा समेत अन्य मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत किया गया। बतातें चलें कि इसमें पहले स्थान प्राप्त करने वाले को टैबलेट, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को मोबाइल फोन, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को स्कूल बैग, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र तथा शेष अन्य रैंक 04 से लेकर 10 तक के लिए वॉटर बॉटल, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उक्त सम्मान समारोह के दौरान कुल 07 शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। जिनमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भवनाथपुर, धुरकी, रमकंडा एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय बिशुनपुरा की वार्डन सह शिक्षिका एवं आर.के. गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय गढ़वा, SPI कॉलेज गढ़वा एवं SVM हाई स्कूल नगर ऊंटरी के प्राचार्य को मैट्रिक एवं इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन प्राप्त करने के लिए शॉल देकर सम्मानित किया गया।

उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने अपने संबोधन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपेक्षाकृत गढ़वा जिले का प्रोग्रेस रिपोर्ट काफी खराब रहा है। परंतु इस विषम परिस्थिति में भी आप सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसके लिए आप सभी प्रशंसा के पात्र हैं। उपायुक्त ने अपने संघर्ष की कहानी बताते हुए कहा कि सबसे बड़ी चीज आपकी इच्छा शक्ति होती है। यदि आपकी इच्छा शक्ति मजबूत है तो आपका आधा से अधिक समस्या यूं ही समाप्त हो जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से आगे बढ़ते हुए कड़ी मेहनत कर अच्छा मुकाम हासिल करें। जिससे अपने माता-पिता एवं गुरुजनों के साथ-साथ देश, राज्य व जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने विद्यार्थियों के पेरेंट्स एवं टीचर्स को भी धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण में माता-पिता व गुरु जनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

गढ़वा जिले के विद्यार्थियों का मनोबल अध्ययन, कड़ी मेहनत और संघर्ष के प्रति बढ़ाने के उद्देश्य से मंच से आह्वान किया कि अगले सत्र में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप/टैबलेट आदि के साथ-साथ ₹100000 (एक लाख रूपये) की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने अन्य टॉपर विद्यार्थियों को भी लैपटॉप टैबलेट व अन्य चीजों से पुरस्कृत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे अपने-अपने पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें तथा इच्छा शक्ति को मजबूत बनाएं, सफलता आपको अवश्य मिलेगी।

पुलिस अधीक्षक अमन कुमार द्वारा अपने संबोधन में सभी उत्कृष्ट विद्यार्थियों एवं उनके पेरेंट्स तथा टीचर्स को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जो बच्चे आज मैट्रिक एवं इंटर में सफलता प्राप्त किए हैं। उनके लिए यह अंतिम उपलब्धि नहीं है। बल्कि यह सिर्फ एक शुरुआत है। जरूरत है कि आप अपनी सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहें। जब आप अपनी सफलता के प्रति जिम्मेवार नहीं रहेंगे तो आपकी जिंदगी कठिनाइयों एवं समस्याओं से भरी रहेगी। अतः आप सभी इस लगन को बरकरार रखें तथा जीवन में सफलता पाने के लिए एक जुनून के साथ आगे बढ़ें। अध्ययन करें और मेहनत करें। उन्होंने अपनी संघर्ष की कहानी बताते हुए कहा कि कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता है। आप दृढ़ संकल्प करके किसी भी काम के पीछे लगन पूर्वक लगे तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

उक्त सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपरोक्त पदाधिकारी के अतिरिक्त अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा, जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अलका लकड़ा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, कार्यालय सहायक पंकज पाण्डेय, जिला अकाउंटेंट शैलेंद्र पाण्डेय, नीरज कुमार गिरी फील्ड मैनेजर, शिल्पा सिंह (पिरामल), दीपक कुमार एवं प्रखंडों से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी गढ़वा रंभा चौबे, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी/ प्रबंधक पूनम श्री, सुनीता कुजूर, विभा रानी कुजूर, सोनामिका कुमारी, चितरंजन कुमार, टीचर्स, स्टूडेंट्स, पेरेंट्स इत्यादि मौजूद थें।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media