कबड्डी में नेशनल खेलेंगे पलामू के दो बच्चे, जीत ली स्टेट चैंपियनशिप

कबड्डी में नेशनल खेलेंगे पलामू के दो बच्चे, जीत ली स्टेट चैंपियनशिप


दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


खिलाड़ियों ने अपने दम खम से एक प्रचलित कहावत को पलटकर रख दिया है। कहा जाता था कि पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे होगे खराब – अब यह लोकोक्ति बदलकर कुछ यों हो गई है कि खेलोगे कूदोगे बनोगे नवाब। जिसके आज सैकड़ों नहीं हजारों मिसाल सामने हैं। इसी की ओर मजबूत कदमों से बढ़ चले हैं मेदिनीनगर स्थित ब्राइट लैंड स्कूल के दो विद्यार्थी। ब्राईट लैण्ड विद्यालय के दो होनहार छात्र प्रिय रंजन एवं जिज्ञासा गौतम का चयन 35 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता 2025 के झारखण्ड टीम में हुआ है। यह चयन प्रतियोगिता 06 जुलाई 2025 दिन रविवार को बिरसा मुण्डा फुटबाॅल स्टेडियम मोराबादी रांची में आयोजित हुई थी। इस प्रतियोगिता में चयनित होकर इन दोनो छात्रों ने एक मिसाल कायम की है। दोनो छात्र लगातार कबड्डी के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके चयन से विद्यालय में ख़ुशी की लहर है। विद्यालय की प्रबंधक रागिनी राय तथा प्रधानाचार्य राहुल कुमार सिंह ने छात्रों को बहुत-बहुत बधाई दी तथा कहा कि यह विद्यालय के लिए गर्व की बात है। खेल शिक्षक सनत चटर्जी और अमरेश कुमार ने बताया कि प्रिय रंजन तथा जिज्ञासा गौतम नियमित अभ्यास, अनुशासन और मेहनत से इस मुकाम तक पहुँचे हैं। दोनो छात्र राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन का लक्ष्य लेकर अभ्यास में जुटे हुए हैं। और उनका सपना है कि एक दिन वे भारत का प्रतिनिधित्व करें। पूरे विद्यालय परिवार, उनके अभिभावक व शुभचिन्तको ने उनकी सफलता व उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media