टारगेट पर आजाद सरकार और राहुल दुबे

टारगेट पर आजाद सरकार और राहुल दुबे

आईजी ने नेशनल हाइवे और रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर सुरक्षा का लिया जाएगा


दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


आपराधिक गिरोह आजाद सरकार और राहुल दुबे को पलामू जोन की पुलिस ने रडार पर लिया है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्पेशल टीम का गठन किया जा रहा है। रामगढ़ जिला पुलिस बल के साथ भी समन्वय बनाया जा रहा है।

पलामू के जोनल आईजी सुनील भास्कर ने मंगलवार को पलामू के सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा खुर्द में नेशनल हाइवे 39 के कंस्ट्रक्शन साइट और लातेहार के फूलबसिया में रेलवे के कंस्ट्रक्शन साइट पर सुरक्षा का जायजा लिया। लातेहार में निरीक्षण के दौरान पलामू रेंज के डीआईजी नौशाद आलम भी मौजूद थे।

दरअसल नेशनल हाइवे 39 के कंस्ट्रक्शन साइट पर कुछ दिनों पहले आपराधिक गिरोह ने फायरिंग की थी। जिसमें एक मजदूर को गोली लगी थी। घटना की जिम्मेवारी आजाद सरकार आपराधिक गिरोह ने ली थी। वहीं लातेहार के इलाके में भी कंस्ट्रक्शन साइट पर फायरिंग की घटना हुई थी। जिसमें राहुल दुबे नामक आपराधिक गिरोह का हाथ सामने आया था।

इसके बाद पलामू जोन की पुलिस ने पूरे मामले में बड़ी कार्रवाई की योजना तैयार की है। नेशनल हाइवे के कंस्ट्रक्शन साइट पर सीसीटीवी लगाने का आदेश दिया गया है। साथ ही साथ मजदूरों के कैंप को भी शिफ्ट किया गया है। रेलवे के कंस्ट्रक्शन साइट पर सुरक्षा बढ़ायी गयी है।

जोनल आईजी सुनील भास्कर ने बताया कि आजाद सरकार एवं राहुल दुबे के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है। टीम इलाकों में छापेमारी भी कर रही है। रामगढ़ जिला बल के साथ समन्वय बनाकर पुलिस आपराधिक गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि नेशनल हाइवे एवं रेलवे के कंस्ट्रक्शन साइट पर सुरक्षा को बढ़ाया गया है और अधिकारियों को कई बिंदु पर दिशा निर्देश दिए गए हैं।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media