बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति को लेकर समाहरणालय में बैठक आयोजित

बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति को लेकर समाहरणालय में बैठक आयोजित


दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


दिनांक 08 जुलाई 2025 को आगामी निर्वाचन की तैयारियों के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बूथ लेवल एजेंट (BLA) की नियुक्ति एवं उससे संबंधित प्रक्रियाओं पर विचार-विमर्श हेतु की गई।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी यादव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के द्वारा मतदाता सूची की तैयारी और संशोधन की प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ाने तथा इसकी विश्वसनीयता में सुधार लाने के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति की सुविधा प्रदान की है। इसी को लेकर उनके द्वारा आज सभागार में बैठक आयोजित कर बूथ लेवल एजेंट की भूमिका, उनकी नियुक्ति प्रक्रिया, आवश्यक अर्हताएं तथा निर्धारित समय-सीमा की विस्तृत जानकारी साझा की गई। उन्होंने कहा कि बीएलए लोकतांत्रिक प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। जो मतदाता सूची के अद्यतन कार्यों एवं मतदान के दिन की पारदर्शिता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

सभी राजनीतिक दलों से यह अपेक्षा की गई कि वे समयबद्ध रूप से योग्य एवं प्रशिक्षित बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति करें। जिससे निष्पक्ष और सुचारु निर्वाचन सुनिश्चित किया जा सके। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media