जिला आधार निगरानी समिति की बैठक आयोजित

जिला आधार निगरानी समिति की बैठक आयोजित

आधार सेवाओं की गई समीक्षा

 

दिवंगत आशुतोष रंजन

 

प्रियरंजन सिन्हा 

बिंदास न्यूज, गढ़वा

 

समाहरणालय सभागार में 11 जुलाई 2025 को उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला आधार निगरानी समिति दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में आधार नामांकन, संशोधन (अपडेशन) एवं आधार से जुड़ी सेवाओं की उपलब्धता और उनकी गुणवत्ता पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के दौरान भारत सरकार एवं UIDAI द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यों की समीक्षा की गई तथा आधार केंद्रों की कार्यप्रणाली, स्टाफ की उपलब्धता, उपकरणों की स्थिति और नागरिकों को दी जा रही सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली गई। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में आधार नामांकन व अपडेशन की सुविधा सहज और सुलभ रूप से उपलब्ध होनी चाहिए। ताकि कोई भी नागरिक योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।

उन्होंने कहा कि सरकार की अधिकांश योजनाएं व बैंक खाते आधार से लिंक हैं। इसलिए प्रत्येक नागरिक का आधार अपडेट रहना आवश्यक है। इसके लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने तथा विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं पंचायत भवनों में विशेष कैम्प के आयोजन का निर्देश भी दिया गया।

बैठक में पुलिस उपाधीक्षक यशोधरा, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा, आईटी प्रबंधक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक का उद्देश्य आधार सेवाओं को बेहतर बनाते हुए आम जनता को सुलभ कराना है। जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी रुकावट के उन्हें मिल सके।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media