रामानुजगंज सर्किट हाउस में बैठक कर लिया गया निर्णय
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज़, गढ़वा
आज गढ़वा जिले के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में स्थित सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज क्षेत्र के वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी रामानुजगंज के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंका, पुलिस निरीक्षक रंका, अंचल एवं रंका अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ पुलिस के सौजन्य से रामानुजगंज स्थित सर्किट हाउस में दोनों ही राज्य के सीमावर्ती थाना क्षेत्र के अपराधकर्मी तथा वारंटी व अन्य ज्वलनशील मुद्दे पर आपसी सहयोग व समन्वय के साथ कार्य करने के उद्देश्य से संयुक्त मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान दोनों राज्य की पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधकर्मियों पर लगाम हेतु एक दूसरे के प्रति सहयोगात्मक भावना रखने को लेकर आपसी सहमति जताई गई।


Post Views: 935