1919 से 2025 तक के कालखंड के स्वर्णिम इतिहास पर लोगों ने प्रकाश डाला
कहा कि इस अवधि में अपनी पारदर्शी सेवा से हमने ग्राहकों का विश्वास जीता है
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी ने अपना 107 वां स्थापना दिवस डाल्टेनगंज शाखा में धूमधाम से मनाया। वरीय शाखा प्रबंधक के नेतृत्व में बुधवार को एक समारोह का आयोजन किया गया था। इस मौके पर सभी ने न्यू इंडिया एश्योरेंस के इतिहास पर प्रकाश डाला। वर्ष 1919 से 2025 तक के सफर को स्मरण करते हुए इसे गौरवशाली एवं स्मरणीय इतिहास बताया। इस कालखंड में अपनी पारदर्शी सेवा के साथ संस्थान ने ग्राहकों का विश्वास जीतने का काम किया है। समारोह में मुख्य रूप से स्नेह रंजन श्रीवास्तव, तेजेंद्र प्रसाद, मुकेश कटियार, योगेश मिश्रा, दिलीप कुमार, सुधीर चौबे, जगदीश यादव, योगेंद्र राम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। अंत में अधिकारी सुमित आनंद ने धन्यवाद ज्ञापन किया।