विधायक निधि का सही तरीके से इस्तेमाल हो तो बहुत काम हो सकता है : मंत्री
आशुतोष रंजन
गढ़वा
गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता,पर्यटन,कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के विधायक निधि से गढ़वा शहरी क्षेत्र में 1000 स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा। आगामी दशहरा पर्व के पूर्व प्रत्येक वार्ड में 50-50 स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन कर दिया जाएगा। दशहरा में पूरा शहर दुधिया रौशनी से जगमग होगा।
विधायक निधि के सही इस्तेमाल से बहुत काम हो सकता है : – मंत्री ने कहा कि विधायक निधि का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाय तो बहुत सारा काम हो सकता है। इससे पूर्व भी विधायक निधि से सोलर स्ट्रीट लाईट,यात्री शेड, शमशान शेड,पीसीसी आदि काफी संख्या में बनाये गये हैं। आज पूरे गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में अन्य विकास कार्यों सहित विधायक निधि से किया गया कार्य भी चारों तरफ दिखलाई पड़ रहा है। कहा कि पूर्व में भी विधायक निधि की राशि विधायकों को मिलती थी। परंतु पूरे विधानसभा क्षेत्र में आज पूर्व के जनप्रतिनिधियों के कार्यकाल का एक भी कार्य कहीं भी दिखाई नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि यदि कार्य करने की दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो कम संसाधन में भी बेहतर कार्य किया जा सकता है। मंत्री ने कहा कि दशहरा से पहले पूरा शहर स्ट्रीट लाईट की रौशनी से जगमग हो जाएगा।