वो तीन कौन भगवा नेता हैं जो हरा होने जा रहे हैं…?

वो तीन कौन भगवा नेता हैं जो हरा होने जा रहे हैं…?

मंत्री के विकासीय कार्यों से प्रभावित होना लाज़िमी है


आशुतोष रंजन
गढ़वा

ऐसे तो राजनीति में नेताओं का पाला बदलना ज़ारी ही रहता है,लेकिन जब चुनाव का वक्त आता है तो इस कार्य में ज़्यादा तेज़ी आ जाती है,हम बात झारखंड के गढ़वा की करने जा रहे हैं जहां वर्तमान के साथ साथ पूर्व के जनप्रतिनिधि द्वारा जनबल बढ़ाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है,तभी तो हर रोज़ उनके द्वारा लोगों को अपने पाले में किया जा रहा है,इसमें सबसे आगे कोई है तो वो हैं स्थानीय विधायक सह इस राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर जिनके द्वारा ख़ुद कोशिश नहीं की जा रही है बल्कि उनके विकासीय कार्य से प्रभावित हो कर लोग उनके साथ होते जा रहे हैं,लेकिन इन दिनों जो एक बड़ी चर्चा बलवती हो रही है वो यह है कि वो तीन कौन भगवा वाले नेता हैं जो हरा होने जा रहे हैं,वो कौन हैं इसकी जानकारी तो फ़िलहाल नहीं है लेकिन चर्चा झूठी नहीं बल्कि सच्ची है

क्या अंदरखाने की कलह से हो रहा उनका मोहभंग : – यह प्रश्न बिल्कुल यक्ष है और शायद इसका जवाब भी किसी के पास नहीं है,क्योंकि अगर भाजपा के तीन नेता कल को जेएमएम का दामन थाम लेते हैं और जब उनसे पत्रकारों द्वारा इसका कारण पूछा जायेगा तो उनकी से यही ज़वाब आयेगा कि अगली पंक्ति ने नेता होते हुए भी वो पार्टी में पिछली कतार वाले हो कर रह गए थे,उनकी पूछ नहीं हो रही थी,साथ ही वो यह भी कहेंगे कि गढ़वा भाजपा के अंदरखाने की आपसी कलह ने भी उनका मोहभंग कराया,बस इसीलिए हम उनके नेतृत्व में उस पार्टी में शामिल हुए जहां का नेता एक छोटे से अदना कार्यकर्ता से ले कर नेताओं तक को एक बराबर महत्व दिया करता है,सबको तवज्जो दी जाती है,सबकी बातों को संजीदगी से सुनते हुए उसे अमल में लाया जाता है,लेकिन इतना के बाद भी एक सवाल जेहन में कौंध रहा है कि जिस पार्टी को राज्य की सत्ता से हटाने को ले कर भाजपा के राज्य से ले कर केंद्र की पूरी टीम झारखंड आ रही है और एक मिशन के रूप में काम कर रही है,और इधर गढ़वा भाजपा के तीन बड़े नाम उसी पार्टी यानी जेएमएम के होने जा रहे हैं,ख़ैर यह तो अभी चर्चा में है लेकिन अगर सच में ऐसा होता है तो वो तीन तिग़ाड़ा कहीं भाजपा के लिए कहीं काम बिगाड़ा साबित ना हो जाएं..?

मंत्री के विकासीय कार्यों से प्रभावित होना लाज़िमी है : – राजनीति में किसी को किसी राजनेता का धनबल प्रभावित करता है तो किसी का जनबल और बाहुबल प्रभावित करता है लेकिन यहां लोगों को मंत्री मिथिलेश का विकासीय बल प्रभावित कर रहा है,तभी तो कल तक अन्य राजनीतिक दलों को छोड़ कर छोटे कार्यकर्ता और आम लोग शामिल होते आ रहे हैं लेकिन जो चर्चा हो रही है उसके अनुसार कल को भाजपा के तीन नाम वाले चेहरे उनके साथ होने जा रहे हैं यानी वो जेएमएम में शामिल होने जा रहे हैं,जो कहीं ना कहीं उनके द्वारा किए गए और अनवरत किए जा रहे विकासीय कार्यों से प्रभावित हुए हैं तभी उनका ख़ुद की पार्टी से मोहभंग हुआ है,ऐसे में अब देखना यह होगा कि वो दिन कब आता है जब तीन नेता अपने कंधे से भगवा गमछा को हटा हरा ओढ़ लेते हैं |

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media