कर के रक्तदान पत्रकार ने बचाई मरीज़ की जान

कर के रक्तदान पत्रकार ने बचाई मरीज़ की जान


आशुतोष रंजन
गढ़वा

गढ़वा के युवाओं में रक्तदान के प्रति गज़ब का क्रेज़ देखा जाता है,जैसे ही whats app ग्रुप के जरिए उन्हें मालूम चलता है की किसी जरूरतमंद को रक्त की ज़रूरत है तो कई युवा एक साथ सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंच जाते हैं और बिना किसी संकोच के रक्तदान किया करते हैं,उन युवाओं के फेहरिस्त में कई युवा पत्रकार भी शामिल हैं जिन्हें ख़बर संकलन के वक्त मालूम चलता है तो वो काम से फुरसत निकाल रक्तदान किया करते हैं,ऐसे में गीतांश टीवी के युवा पत्रकार दीपक को मालूम चला की मझिआंव थाना क्षेत्र निवासी एक मरीज़ को रक्त की ज़रूरत है,दीपक द्वारा फौरन बल्ड बैंक पहुंच उसकी ज़िंदगी महफूज़ रखने वास्ते रक्तदान किया गया,दीपक ने बताया की आज मेरे दिल के एक करीबी का जन्मदिन है,इस मौक़े पर किसी होटल या पार्क में पहुंच केक काटने और मौज मस्ती करने से बेहतर है किसी जरूरतमंद के लिए रक्तदान करूं,साथ ही कहा की अक्सर हम पत्रकार ख़बर किया करते हैं की गढ़वा के फलाने युवा द्वारा अपने किसी के जन्मदिन के मौक़े पर रक्तदान किया गया,हमने भी ऐसा कर के यही मैसेज देने का काम किया की लोग रक्तदान के प्रति और जागरूक हों,साथ ही साथ दीपक ने कहा की रक्तदान करने से किसी तरह का कोई शारीरिक नुकसान नहीं होता है,ऐसे अफवाहों से बचते हुए रक्तदान करने की जरूरत है क्योंकि रक्तदान करने से जहां एक ओर किसी के रगों में बहने का मौका मिलता है वहीं उससे खून का रिश्ता भी बन जाता है,इसलिए जब भी मौक़ा मिले ज़रूर करें रक्तदान,क्योंकि इससे बढ़िया कोई काम नहीं है महान।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media