एक और सोनम रघुवंशी कांड!

एक और सोनम रघुवंशी कांड!

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा

 

सोनम रघुवंशी और बिहार के औरंगाबाद जैसा एक और हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। 16 वर्ष की एक विवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी। पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए 16 वर्षीया विवाहिता को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

31 जुलाई को पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र के कंडा घाटी के पिपरहवा जंगल से सरफराज खान नामक युवक का शव बरामद हुआ था। युवक की पत्थर से कूच कर हत्या की गई थी। सरफराज लातेहार के दही गांव का रहने वाला था और 22 जून को उसकी शादी नावाबाजार क्षेत्र के सिंजो गांव की रहने वाली एक लड़की के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही सरफराज और उसकी पत्नी अलग-अलग रहा करते थे। लड़की ने ही सरफराज को 500 रुपये भेज कर मिलने के लिए बुलाया था। जिसके बाद सरफराज का शव बरामद हुआ था।

पुलिस ने पूरे मामले में छानबीन करते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है। सरफराज की हत्या उसकी नाबालिग पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की थी। नाबालिग पत्नी और उसका प्रेमी आपस में शादी करना चाहते थे। सरफराज को बीच रास्ते से हटाने के लिए हत्या की गई। पुलिस ने तकनीकी बिंदुओं पर अनुसंधान करते हुए जानकारी इकट्ठा किया। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ है। नाबालिग का प्रेमी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि नाबालिग पत्नी को पकड़ लिया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हत्याकांड में मृतक की पत्नी की भूमिका निकल कर सामने आई है। पत्नी की जानकारी में ही उसके प्रेमी ने हत्याकांड को अंजाम दिया है।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media