मिलावटी मिठाई को लेकर एसडीएम की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी

मिलावटी मिठाई को लेकर एसडीएम की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी

बाजार समिति में गार्ड के आवास से 15 कुंटल मिठाई बरामद

शहर की 10 दुकानों में छापेमारी, गंध मार रही ढाई कुंटल मिठाई करवाई नष्ट



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


मानव के साथ साथ मानवता की रक्षा का इकलौता मुहिम चलानेवाले पदाधिकारी का नाम है संजय कुमार। आखिर गढ़वा में मिठाई आज ही न तो बन रही है न बिक रही है। तो यह कार्रवाई पहले क्यों नहीं हो रही थी। क्योंकि कार्रवाई करने वाला कोई नहीं था। सदर एसडीएम संजय कुमार की मिलावटखोरों और नकली मिठाई के कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है। कार्रवाई के तीसरे दिन गुरुवार को उन्होंने शहर के अलग-अलग इलाकों में अवस्थित 10 मिठाई दुकानों में औचक छापेमारी की। जहां-जहां सड़ी गली या बदबू दे रही मिठाइयां पाईं गईं उनको मौके पर ही कूड़े में रखवा दिया गया। साथ ही सख्त हिदायत दी गई कि इस प्रकार की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नगर परिषद और फूड सेफ्टी ऑफिसर को भी इस मामले में अपने स्तर से अभियान चलाने का निर्देश दिया।

बाजार समिति में गार्ड के आवास में रखी थी डेढ़ टन मिठाई: मझिआंव रोड स्थित कृषि बाजार समिति में एक जर्जर भवन जिसमें बाजार समिति में काम करने वाले एक गार्ड का आवास था, उसमें औचक छापेमारी कर एसडीएम ने 15.5 कुंटल दोयम दर्जे की मिठाई जब्त की। यद्यपि उक्त छेना रसगुल्ला पैकेट बंद स्थिति में थे। इसलिए उनको विनष्ट नहीं करवाया गया। किंतु लगभग 80 रुपए किलो कीमत के इन रसगुल्लों को प्रथम दृष्ट्या घटिया दर्जे का मानते हुए उसे मौके पर ही जांच होने तक के लिए सील करवा दिया गया। बाजार समिति सचिव एवं उनके कर्मियों से पूछताछ के दौरान मालूम चला कि यह भंडारित मिठाई मनीष प्लास्टिक के प्रोपराइटर मनीष कुमार की है। जब उनसे पूछा गया कि उनकी यह मिठाई यहां के गार्ड के आवास पर चोरी छुपे से छुपा कर क्यों रखी हुई है तो इसका जवाब बाजार समिति के पदाधिकारी और कर्मचारी नहीं दे पाए। एसडीएम ने मनीष प्लास्टिक को बाजार समिति में आवंटित दुकान रद्द करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बाजार समिति में दुकान कृषि उत्पादों की खरीद बिक्री के लिए है न कि नकली मिठाइयों को बेचने के लिए। इसलिए निर्देश दिया गया कि वे नियमानुसार कार्रवाई करते हुए इस दुकान आवंटन को रद्द करने की कार्रवाई करें। दूसरी ओर मनीष प्लास्टिक के यहां से एक दिन पूर्व मिली एक कुंटल अस्सी किलो खराब मिठाई को आज नगर परिषद के माध्यम से विनष्ट और निस्तारित करवा दिया गया।

मझिआंव मोड़ और बस स्टैंड में छापेमारी: एसडीएम में मझिआंव मोड और बस स्टैंड परिसर के चारों ओर अवस्थित कुल 10 मिष्ठान्न दुकानों में छापेमारी की। इन में से लगभग आधा दर्जन दुकानों में नकली और खराब हो चुकी मिठाई बड़ी मात्रा में मिली। जिसमें से लगभग 70 किलो मिठाई उन्होंने मौके पर ही नष्ट करवा दी। आश्चर्य की बात यह है कि बस स्टैंड और उसके आसपास जितने भी दोयम दर्जे की मिठाइयां बिकती हुई पाई गईं उन सब का स्रोत उस परमपुरी प्लास्टिक दुकान से संबंधित था जिस पर कल कार्रवाई की गई थी।

जीएसटी विभाग के पदाधिकारी भी हुए रेस: एसडीएम द्वारा गढ़वा में बड़ी मात्रा में यूपी और बिहार से आई मिठाइयों की जब्ती की खबर सुनकर डाल्टेनगंज से जीएसटी विभाग के वरीय पदाधिकारी भी गढ़वा पहुंचे। उन्होंने इन दुकानदारों की अपने स्तर से जांच शुरू की है कि साल भर में करोड़ों रुपए की मिठाई अन्य राज्यों से लाने वाले ये बड़े कारोबारी कहीं जीएसटी की चोरी तो नहीं कर रहे हैं।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media