उपायुक्त ने सभी सीओ, एसडीओ, ए.टी.एम./बी.टी.एम. के संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर दिए आवश्यक निर्देश

उपायुक्त ने सभी सीओ, एसडीओ, ए.टी.एम./बी.टी.एम. के संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर दिए आवश्यक निर्देश

यूरिया खाद की कालाबाजारी व अनियमितता को रोकने हेतु कार्रवाई करने की कही बात

जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा अबतक कृत कार्रवाई से कराया गया अवगत

जिला अंतर्गत खाद बीज दुकान के 6 अनुज्ञप्ति किए गए निलंबित, 5 को रद्द एवं 2 पर हुई प्राथमिकी दर्ज

जिले में दिनांक 24 अगस्त एवं 25 अगस्त को भारी वर्षा का जारी रेड अलर्ट को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिया गया आवश्यक निर्देश



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


यूरिया खाद की अपेक्षाकृत कम आपूर्ति एवं इसकी बढ़ती माँग को देखते हुए जिले में इसकी काला बाजारी की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। किसानों का आरोप है कि थोक एवं खुदरा विक्रेता एमआरपी से अधिक दर पर यूरिया खाद बेच रहे हैं। इसी क्रम में उपायुक्त सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने जिले के सभी अंचल अधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारियों समेत एटीएम व बीटीएम के साथ वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यूरिया खाद का अधिकतम खुदरा मूल्य 266 रुपये प्रति पैकेट निर्धारित है। लेकिन जिले के कई दुकानदार इससे अधिक दर पर बिक्री कर रहे हैं, जो चिंता का विषय है।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी थोक एवं खुदरा दुकानों का औचक निरीक्षण कर कृत कार्रवाईयों से प्रतिवेदित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि दुकानदार अपने स्टॉक एवं दर सूची को दुकान के बाहर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें। जो विक्रेता निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर खाद बेचेंगे या अनुचित तरीके से बिक्री करेंगे, उनकी अनुज्ञप्ति रद्द करने, निलंबित करने वह आवश्यकता अनुसार प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी खुशबू ने बताया कि जिले में लगभग 280 खाद-बीज के अनुज्ञप्तिधारी दुकानदार हैं। इनमें से कई दुकानदार यूरिया खाद की बिक्री एमआरपी से अधिक दर पर कर रहे हैं। जो किसानों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। उन्होंने बताया कि लगातार छापेमारी अभियान के दौरान जिला अंतर्गत खाद बीज विक्रय करने वाले 6 दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। 5 दुकानों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। जबकि दो दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज करने की भी कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि यूरिया खाद की कालाबाजारी करने एवं निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बेचने तथा अवैध स्टॉक रखने के कारण उपरोक्त कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। इसके अंतर्गत में० कृषि क्रांति नगर उंटारी, राज खाद बीज भंडार मंझिआँव, नीरज खाद भंडार एवं लवाही कला पैक्स डंडई, आयुष खाद बीज भंडार कांडी तथा नाथ इंटरप्राइजेज नगर उंटारी के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं। इसी प्रकार मौर्या सीड्स नगर उंटारी, में० संध्या कुमारी बरडीहा, गुप्ता खाद भंडार भंडरिया, गुप्ता खाद बीज भंडार मंझिआँव एवं उपेंद्र साव खाद दुकान रंका के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं। जबकि यूरिया खाद की कालाबाजारी करने, अवैध स्टॉक रखने तथा निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर खाद की बिक्री करने के विरुद्ध दो दुकानदारों पर FIR करने की कार्रवाई की गई है। इसमें मुख्य रूप से उपेंद्र साव खाद दुकान रंका एवं मोहम्मद जमील अंसारी खाद दुकान डंडई के नाम शामिल हैं।

उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि खाद-बीज विक्रेता केवल प्राधिकृत थोक दुकानों से ही खरीदारी करें तथा प्रति किसान केवल एक पैकेट यूरिया खाद की बिक्री सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रखने का निर्देश दिया, ताकि कालाबाजारी व अनियमितता पर रोक लग सके।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित जांच अधिकारियों से उपायुक्त ने कहा कि जिले में कल यूरिया खाद का एक स्टॉक पहुंच चुका है। इसी प्रकार आगे भी आवश्यकता अनुसार लगातार यूरिया खाद का स्टॉक आता रहेगा। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि यूरिया खाद के आए स्टॉक को सुरक्षित पूर्ण ढंग से खुदरा दुकानदारों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें तथा यूरिया खाद के प्राइस हाईक एवं दुकानदारों के पास उपलब्ध स्टॉक पर नजर बनाए रखें। थोक अथवा खुदरा दुकानों में यूरिया खाद के विक्रय में गड़बड़ी, अनियमितता व कालाबाजारी जैसे मामले पाए जाने पर तत्काल अनुज्ञप्ति को रद्द करने, निलंबन करने अथवा आवश्यकता अनुसार प्राथमिकी दर्ज करने की भी बात कही गई। इस दरम्यान लॉ एंड ऑर्डर जैसे हालात आने पर उन्होंने संबंधित थानों से समन्वय स्थापित करने की भी बात कही। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी से कहा कि यदि किसी दुकानदार द्वारा अपने दुकान में यूरिया खाद के स्टॉक को मेंटेन नहीं किया जाता या फिर स्टॉक सूची एवं रेट चार्ट को प्रदर्शित नहीं किया जाता है तो त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

इसके पश्चात उपायुक्त श्री यादव द्वारा गढ़वा जिले में आगामी 24 एवं 25 अगस्त को भारी वर्षा को लेकर जारी रेड अलर्ट के विषय में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किया। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी वर्तमान में स्थानीय स्तर पर गोताखोरों को चिन्हित कर सहयोग लेना सुनिश्चित करें। ताकि जिले के विभिन्न तटीय क्षेत्रों में किसी भी अमुक व्यक्तियों को डूबने/बहने से बचाया जा सके। उन्होंने इस प्रकार की किसी भी प्राकृतिक आपदाओं से बचने हेतु आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media