दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : सदर एसडीएम संजय कुमार ने बुधवार की रात अचानक सदर अस्पताल पहुंचकर यहां औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति की जांच की और मरीजों तथा उनके परिजनों से बातचीत कर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में एसडीएम ने आपातकालीन वार्ड, पुरुष एवं महिला वार्ड, दवा वितरण केंद्र, एम्बुलेंस की उपलब्धता, ममता वाहन कॉल सेंटर, पोस्टमार्टम हाउस तथा अस्पताल परिसर की साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने मौके पर मौजूद चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को मरीजों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने तथा हर कुछ कुछ सकारात्मक और सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्हें सूचना पट्ट पर लगा रोस्टर अद्यतन नहीं मिला। इस पर उन्होंने संबंधित चिकित्सकों व कर्मियों को नित्य प्रतिदिन ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों की बिवरणी सूचना बोर्ड पर अपडेट करने का निर्देश दिया। ताकि आम जनता को यह पता चल सके कि किस दिन और समय पर किसकी ड्यूटी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सदर अस्पताल में रोस्टर ड्यूटी के समय संबंधित चिकित्सकों को सदर अस्पताल में ही मौजूद मिलना चाहिए। कोई भी चिकित्सक इस रोस्टर ड्यूटी टाइम में अपने निजी अस्पताल या निजी प्रैक्टिस में मिलते हैं तो यह अस्वीकार्य होगा।
उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में उनका नियमित निरीक्षण और भ्रमण किसी चिकित्सक या कर्मचारी को तंग करने के लिए नहीं बल्कि यहां की व्यवस्था कैसे और बेहतर बनाई जा सकती है, इस दिशा में वैल्यू एडिशन करने के लिए होता है। उन्होंने कहा कि वे अस्पताल ही नहीं बल्कि जहां कहीं भी निरीक्षण करने जाते हैं वहां कार्रवाई की बजाय सुधारात्मक प्रयासों में ज्यादा भरोसा करते हैं।

