प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, खाद की अवैध परिवहन का भंडाफोड़, ट्रक जब्त, चालक फरार

प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, खाद की अवैध परिवहन का भंडाफोड़, ट्रक जब्त, चालक फरार

700 बोरा यूरिया खाद बरामद, अबतक नहीं जमा हुए वैध कागजात

गढ़वा में खाद की कालाबाज़ारी एवं अवैध भंडारण पर होगी सख्त कार्रवाई : उपायुक्त

किसानों को समय पर एवं उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराना स्थानीय प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता

अवैध गतिविधियों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सख्त

जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा सैंपल संग्रह कर जांच के लिए भेजा गया



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : गढ़वा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की सजगता एवं तत्परता से खाद के अवैध परिवहन का भंड़ाफोड़ हुआ है। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई में बीती रात करीब 700 बोरा यूरिया खाद से लदा एक ट्रक जब्त किया गया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर चिनियाँ थाना पुलिस और प्रशासनिक दल द्वारा संयुक्त रूप से की गई।

विदित हो कि दिनांक 27 अगस्त 2025 की रात्रि लगभग 10:30 बजे चिनियाँ थाना प्रभारी को गश्ती के क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बिलैतीखैर के समीप एक संदिग्ध ट्रक खाद से लदा हुआ चिनियाँ-गढ़वा की ओर आ रहा है।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस बल ने उक्त ट्रक को चेकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया। इसी बीच लगभग 11:05 बजे पुलिस को देखते ही ट्रक चालक वाहन छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला। पुलिस बल द्वारा चालक को पकड़ने का प्रयास किया गया, किंतु अंधेरे का लाभ उठाकर वह फरार हो गया।

जाँच के क्रम में ट्रक के अंदर पीले रंग के बोरे में लगभग 700 बोरा यूरिया खाद पाया गया। जिस पर प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना, भारत यूरिया (BHARAT UREA – HURL) अंकित है। मौके पर किसी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं पाए गए।

प्राप्त जानकारी पर वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया तथा उनके निर्देशानुसार उक्त वाहन को खाद सहित चिनियाँ थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया। खाद की वैधता सुनिश्चित करने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी खुशबू पासवान द्वारा सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा गया है।

फिलहाल वाहन चालक/स्वामी द्वारा खाद से संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए हैं। मामले की गहन जांच की जा रही है तथा खाद के अवैध परिवहन एवं भंडारण में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने खाद की अवैध परिवहन की रोकथाम की दिशा में प्रशासनिक टीम की संयुक्त कार्रवाई की सराहना की और अवैध गतिविधियों पर हमेशा सतर्कता एवं तत्परता के साथ कार्रवाई करने तथा खाद की कालाबाजारी, अवैध परिवहन एवं भंडारण पर कड़ी निगरानी रखते हुए इसमें संलिप्त लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई का निदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि खाद की कालाबाज़ारी एवं अवैध भंडारण करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर एवं उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराना स्थानीय प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media