पीएम जनमन योजना के तहत लगभग 60 लाख की राशि से निर्मित होगा यह भवन
बहुउद्देशीय भवन निर्माण से स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा को निखारने का मिलेगा उपयुक्त मौका-सांसद
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने आज गढ़वा जिला अंतर्गत रमकंडा प्रखंड के पंचायत चेते के आदिम जनजाति बाहुल्य क्षेत्र ग्राम सूली में पीएम जनमन योजना के तहत 60 लाख रुपए की लागत से मल्टी परपस सेंटर (MPC) का शिलान्यास किया। विदित हो कि केंद्र सरकार द्वारा गढ़वा जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के आदिम जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के अंतर्गत 8 स्थानों पर MPC स्वीकृत किया गया है।सांसद श्री राम ने कि प्रधानमंत्री जनजातीय नागरिक महाअभियान (पीएम जनमन) के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि हमारी केन्द्र की मोदी सरकार के इस पहल का उद्देश्य सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण तक बेहतर पहुँच के साथ-साथ बेहतर सड़क और दूरसंचार संपर्क और पीवीटीजी घरों और आवासों में स्थायी आजीविका के अवसर जैसी आवश्यक सुविधाएँ प्रदान करना है और इस हेतु केन्द्र सरकार सतत प्रयत्नशील हैं। श्री राम ने कहा कि समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति व समुदाय तक विकास की किरण पहुँचाना और उनकी मूलभूत सुविधाओं की पहुँच उन तक पहुँचाना ही उनकी सोच की केन्द्र बिन्दु में है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, जिला सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, प्रफुल्ल सिंह, राम सरिख चन्द्रा, रमकंडा मंडल अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा, सतीश यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय यादव, शिव नारायण चन्द्रा एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्तागण सहित ग्रामीण जनता उपस्थित थीं।

