नक्सल इलाके में लगाया गया सीसीटीवी

नक्सल इलाके में लगाया गया सीसीटीवी

झारखंड-बिहार सीमा पर नक्सली एवं अपराध पर शुरू होगी निगरानी



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


डालटनगंज : झारखंड पुलिस अपराध और नक्सलियों को लेकर कई बिंदुओं पर कदम उठा रही है। इसी कड़ी में पुलिस को कई तकनीकी सहायता भी दी जा रही है। पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर से लगभग 80 किलोमीटर दूर हुसैनाबाद इलाके में अब सीसीटीवी निगरानी शुरू होगी।

हुसैनाबाद इलाका झारखंड के सबसे अधिक नक्सल प्रभावित इलाकों में से एक माना जाता है। हुसैनाबाद के पांच इलाकों में कुल 15 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यह इलाका बिहार के औरंगाबाद और रोहतास से सटा हुआ है। शराब तस्करी के साथ-साथ इस इलाके में कई बार हथियारों की तस्करी भी पकड़ी गई है। उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग हुसैनाबाद के रास्ते पलामू और छत्तीसगढ़ के इलाके में प्रवेश करते हैं।

“डीजीपी स्तर से लगातार निर्देश मिल रहे थे कि अनुमंडल और थाना स्तर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की जरूरत है। इसी सिलसिले में हुसैनाबाद क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सीसीटीवी लगने के बाद अपराध और नक्सलियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई में मदद मिलेगी।
रीष्मा रमेशन, एसपी पलामू

सोमवार को आयोजित एक समारोह में स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन, जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने इसका उद्घाटन किया। इस दौरान हुसैनाबाद एसडीपीओ मोहम्मद याकूब, प्रशिक्षु आईपीएस शुभम नागरगोजे, छतरपुर एसडीपीओ अवध कुमार यादव मौजूद थे। हुसैनाबाद में सीसीटीवी का नियंत्रण स्थानीय थाने के पास रहेगा और थाना प्रभारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।

पुलिस की इस पहल के लिए वाहवाही मिल रही है। हुसैनाबाद विधायक ने पलामू एसपी और पुलिस को इसके लिए बधाई दी है।

“पलामू पुलिस के लिए यह एक बेहतरीन पहल है। सीसीटीवी लगने से अपराध और सामाजिक गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी। हम इस पहल के लिए पलामू एसपी और पुलिस को बधाई देते हैं।” संजय कुमार सिंह यादव, हुसैनाबाद विधायक

वहीं जनप्रतिनिधियों का यह भी कहना है कि भविष्य में और भी सीसीटीवी लगाए जाएंगे।

“अपराध के ख़िलाफ़ पुलिस और आम जनता एकजुट है। भविष्य में और भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पलामू पुलिस की यह एक अच्छी पहल है।” आलोक कुमार सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष, पलामू

हुसैनाबाद एसडीपीओ ने नक्सल और अपराध को लेकर बनाई योजना

दरअसल, हुसैनाबाद का इलाका पलामू का एकमात्र माओवाद प्रभावित इलाका है, जहां पुलिस के साथ मुठभेड़ भी अक्सर होता रहता है। हुसैनाबाद में तैनात आईपीएस मोहम्मद याकूब नक्सल और अपराध को लेकर लगातार योजनाएं बना रहे हैं।

आईपीएस मोहम्मद याकूब का कहना है कि इलाके में कानून-व्यवस्था को लेकर कई योजनाएं बनाई गई हैं और इसी कड़ी में सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बिहार सीमा से सटे होने के कारण कई चुनौतियां भी मौजूद हैं। इस दौरान हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू चौधरी, हुसैनाबाद इंस्पेक्टर विनोद राम समेत पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media