बड़े पैमाने पर जारी प्रतिबंधित गोवंशीय पशुओं की तस्करी का खुलासा

बड़े पैमाने पर जारी प्रतिबंधित गोवंशीय पशुओं की तस्करी का खुलासा

एक ही साथ पकड़े गए 500 से अधिक गोवंशीय पशु, गढ़वा थाना में जब्त

विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ताओं के कारण संभव हो सकी कार्रवाई



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज़, गढ़वा


गढ़वा : धड़ल्ले से जारी प्रतिबंधित गोवंशीय पशुओं की तस्करी का आज जिला मुख्यालय में उस वक्त खुलासा हुआ जब एक ही साथ इस तरह के 500 पशुओं को बरामद किया गया। यह विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बदौलत संभव हो सका। इन कार्यकर्ताओं पर तीन युवकों द्वारा हमला की नीयत से उलझ जाने से यह मामला पूरी तरह स्पष्ट हो गया। गढ़वा जिला मुख्यालय में गुरुवार की अहले सुबह तस्करी के लिए ले जाए जा रहे करीब 500 से अधिक प्रतिबंधित गोवंशीय पशु बरामद किए गए। यह कार्रवाई विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से मिली सूचना के आधार पर गढ़वा पुलिस ने की। फिलवक्त, बरामद किए गए सभी गोवंशीय पशुओं को गढ़वा थाना परिसर में लाया गया है। वहीं इन गोवंशीय पशुओं को तस्करों से मुक्त कराकर गढ़वा थाना परिसर में ले जाए जाने के दौरान विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से उलझने पर आमादा एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों में से एक युवक को भी पकड़ लिया गया है। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पहले से ही सूचना मिल रही थी कि पशु तस्कर अब बड़े कंटेनर गाड़ियों में गोवंशीय पशुओं को उत्तर प्रदेश से लेकर गढ़वा आते हैं और यहां कंटेनर से उतार कर कच्चे रास्ते से उन्हें जिले के बाहर भेज दिया जाता है। इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सिंह ने बताया कि आज भी कंटेनर में भरकर पशुओं को लाए जाने की सूचना विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिली थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर से सटे नवादा गांव में रेलवे लाइन के किनारे कच्ची रास्ते से ले जाए जा रहे गोवंशीय पशुओं को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि गोवंशीय पशुओं को नवादा गांव से गढ़वा थाना लाए जाने के दौरान सदर अस्पताल के समीप एक ही मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से उलझने का प्रयास किया। तब तक वहां पुलिस भी पहुंच गई। मोटरसाइकिल सवार दो युवक भाग गए। लेकिन एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इधर, इस संबंध में गढ़वा थाना में ऑन ड्यूटी मौजूद पुलिस अधिकारी से जानकारी लेने का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होंने फिलवक्त कुछ भी बताने से इंकार किया।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media