बिना हेलमेट वालों को किसी पंप पर तेल नहीं मिले, तीनों थाना प्रभारी ध्यान दें
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : पुलिस निरीक्षक बृज कुमार ने मझिआंव अंचल अंतर्गत मझिआंव, कांडी एवं बरडीहा थाना क्षेत्र वासियों से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने कीअपील की है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में लगातार वृद्धि हो रही है। इसलिए आप सभी अंचल क्षेत्र वासियों से अनुरोध है कि आप सभी यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि बगैर हेलमेट के मोटरसाइकिल नही चलायें। साथ ही नशे में बिल्कुल वाहन नही चलायें। और यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि नाबालिग बच्चे बाइक नहीं चलाएं वरना कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का सभी पेट्रोल पंप मालिक पालन करें। साथ ही सभी पेट्रोल पंप मालिकों से अनुरोध है कि वे कृपया बिना हेलमेट पहने आये मोटरसाइकिल चालक को पेट्रोल ना दें। और बोतल में तो बिल्कुल ही ना दें। साथ ही उन्होंने अंचल क्षेत्र के मझिआंव, बरडीहा एवं कांडी थाना प्रभारियों को भी कहा है कि अपने अपने क्षेत्र के पेट्रोल पंप मालिकों को सूचित कर दें कि बिना हेलमेट के पेट्रोल ना दें। और वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार क्षेत्र में वाहन चेकिंग निरंतर करते रहें। ताकि दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। और लोगों को यातायात नियमों के बारे में निरंतर जागरूक करते रहें।