जिले के सभी विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल होगा और बेहतर, विद्यार्थियों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
उपायुक्त पहुंचे जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड धुरकी, विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान पाई खामियों एवं कमियों को दूर करने का सख्त निर्देश
पदाधिकारियों को दी चेतावनी, आमलोगों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : उपायुक्त सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल और बेहतर किया जायेगा। विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जायेगी। ताकि वे और बेहतर कर गढ़वा का नाम राज्य व देश स्तर पर रौशन करें। इसके लिए विद्यालयों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही सरकार के स्तर से शिक्षकों की नियुक्ति भी की जा रही है। ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार तथा आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उपायुक्त आज जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड धुरकी में विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण उपरांत उपायुक्त गुरूगोष्ठी कार्यक्रम में भी शिरकत किया। उन्होंने शिक्षा से जुड़े पदाधिकारी, शिक्षक व कर्मियों को स्पष्ट निदेश दिया कि विद्यालयों की व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कमियों एवं खामियां पाये जाने पर प्रत्येक स्तर पर जिम्मेदार पदाधिकारियों को उत्तरदायी ठहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने मेंं किसी तरह की कोई समस्या होने पर समय रहते संबंधित पदाधिकारी या खुद उन्हें अवगत कराना सुनिश्चित करें, ताकि उनमें आवश्यक सुधार लाया जा सके। उपायुक्त ने आम नागरिकों से भी अपील किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेंजे, ताकि शिक्षक उन्हें शिक्षा प्रदान कर सके।
उपायुक्त क्षेत्र भ्रमण के दौरान धुरकी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शैक्षणिक माहौल, मध्यान्ह भोजन योजना तथा विद्यालय परिसर की समग्र स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय खाला, पीएम श्री +2 उच्च विद्यालय खुटिया एवं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कुशधोई का भ्रमण कर स्थितियों से अवगत हुए।
लकड़ी पर तैयार हो रहा था मध्याह्न भोजन: निरीक्षण के दौरान राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय खाला में पाया गया कि मध्यान्ह भोजन अभी भी लकड़ी पर तैयार किया जा रहा है तथा विद्यालय को गैस सिलेंडर एवं चूल्हा उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस पर गंभीर आपत्ति दर्ज करते हुए उपायुक्त ने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से गैस सिलेंडर एवं चूल्हे की व्यवस्था कराने का कड़ा निर्देश दिया। इसी विद्यालय में शौचालय की स्थिति भी असंतोषजनक पाई गई। उपायुक्त श्री यादव ने नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को अविलंब साफ-सफाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा के अनुकूल वातावरण के लिए स्वच्छ परिसर अनिवार्य है और इस पर किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।


गुरूगोष्ठी में लिया भाग: निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने BRC धुरकी में आयोजित गुरुगोष्ठी में सम्मिलित होकर शिक्षकों के साथ शिक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बच्चों में सीखने की क्षमता बढ़ाने, नवाचारों के प्रयोग तथा शैक्षणिक वातावरण को और सशक्त बनाने पर बल दिया। निरीक्षण एवं गुरूगोष्ठी कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से जुड़े पदाधिकारी व कर्मी तथा आमजन उपस्थित रहे।
प्रखंड सह अंचल कार्यालय धुरकी का किया निरीक्षण: गुरूगोष्ठी के उपरांत उपायुक्त श्री यादव ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय धुरकी का निरीक्षण किया। इसके बाद वहां उपस्थित ग्रामीणों से संवाद किया। ग्रामीणों ने बताया कि जमीन का रसीद ऑनलाइन में थोड़ा विलंब हो रहा है इस पर अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि राजस्व संबंधी कार्यों का त्वरित निपटारा करें। साथ ही प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को जनता दरबार के माध्यम से ग्रामीणों की समस्या को सुनते हुए उसका त्वरित समाधान करें। जन वितरण प्रणाली में कम राशन देने की शिकायत सामने आई जिसपर उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि राशन वितरण उचित तरीके से करना सुनिश्चित करें। जांच के दौरान अनियमितता पाए जाने पर जन वितरण प्रणाली विक्रेता पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।