जिला निर्वाचन विभाग की बैठक संपन्न, DEO ने दिए कई निर्देश

जिला निर्वाचन विभाग की बैठक संपन्न, DEO ने दिए कई निर्देश

गढ़वा जिले में मतदान केंद्रों का पुनर्गठन, 47 नए मतदान केंद्र जोड़े गए



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : आज समाहरणालय सभागार में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गढ़वा जिले के मतदान केंद्रों के Rationalization संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने की।

विधानसभा क्षेत्रों में नए मतदान केंद्र: उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय ने बताया कि 80-गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में 455 मतदान केंद्र थे। जिनकी संख्या अब बढ़कर 488 हो गई है। इस प्रकार 33 नए मतदान केंद्र जोड़े गए हैं। वहीं 81-भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व के 502 मतदान केंद्र अब बढ़कर 516 हो गए हैं। जिनमें 14 नए मतदान केंद्र जोड़े गए हैं। कुल मिलाकर जिले में 47 नए मतदान केंद्र जोड़े गए हैं।

प्रत्येक बूथ पर अधिकतम 1200 मतदाता: जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री यादव ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आलोक में प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी बूथ पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं होने चाहिए। इस संदर्भ में उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बड़े बूथों को विभाजित कर छोटे मतदान केंद्र बनाए जाएँ तथा जहाँ मतदाताओं की संख्या 1200 से कम है, उन बूथों को जोड़कर नया बूथ बनाया जाए।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद: बैठक में ERO एवं AERO द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media