दशहरा पर्व के अवसर पर दिनांक 23 सितंबर मंगलवार को सुबह 10:30 बजे होगी जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक

दशहरा पर्व के अवसर पर दिनांक 23 सितंबर मंगलवार को सुबह 10:30 बजे होगी जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक


दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : जिले में दशहरा पर्व 2025 का आयोजन 22 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। इस अवसर पर शांति एवं समरसता बनाए रखने हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की जाती है। जिसमें जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी के साथ-साथ सभी प्रखंडों के जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य भाग लेते हैं।

यह बैठक उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में दिनांक 23 सितंबर 2025 को पूर्वाह्न 10:30 बजे आयोजित की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारियों एवं जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों से अपील है कि वे इस महत्वपूर्ण बैठक में ससमय उपस्थित रहकर दशहरा पर्व के अवसर पर शांति एवं सौहार्द्र बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media