उक्त कार्यक्रम आगामी बुधवार 24 सितंबर को पूर्वाह्न 11:00 बजे आयोजित किया जाएगा ।
![]()
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के नियमित साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम “कॉफी विद एसडीएम” के तहत इस सप्ताह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के सदस्य डॉक्टरों को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान न केवल गढ़वा के चिकित्सकों की दैनंदिन और व्यावहारिक समस्याओं को सुना जाएगा बल्कि प्रशासनिक अपेक्षाएँ भी उनके समक्ष रखी जाएंगी।
कार्यक्रम के मेजबान सदर एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि इस अनौपचारिक संवाद कार्यक्रम में आमंत्रित चिकित्सकों से जिले में बेहतर नागरिक सुविधाओं और विकास को लेकर भी आवश्यक सुझाव लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग 10 माह से हर सप्ताह आयोजित हो रहे इस अनौपचारिक कार्यक्रम का मकसद समाज के सभी वर्गों से प्रत्यक्ष प्रशासनिक संवाद स्थापित करना है।
एसडीएम ने कहा, “अब तक इस संवाद में स्वच्छता कर्मी, गोताखोर, रिक्शा चालक जैसे दर्जनों वर्ग के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को बुलाया गया है। वहीं डॉक्टर, सीए, अधिवक्ता जैसे तमाम प्रबुद्ध वर्ग भी इस संवाद का हिस्सा बन रहे हैं। इस संवाद से समावेशी एवं सहभागी प्रशासन का उद्देश्य पूरा होने के साथ-साथ विधि-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर भी ठोस समाधान निकालने में मदद मिल रही है।








