उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं

उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं

प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को किया निदेशित

आम जनता की समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर पर भी होता है जनता दरबार का आयोजन- उपायुक्त

 

दिवंगत आशुतोष रंजन

 

प्रियरंजन सिन्हा

बिंदास न्यूज, गढ़वा

 

गढ़वा : उपायुक्त गढ़वा दिनेश कुमार यादव ने आज समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गईं एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। आज के जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।

उक्त जनता दरबार में सर्वप्रथम कांडी प्रखंड के हरिहरपुर निवासी गणेश्वर प्रसाद सिंह ने डुमरसोता पैक्स में खरीफ धान खरीदी में धांधली करने एवं बिक्री किए गए धान का पैसा भुगतान नहीं करने के संबंध में शिकायत की है। उन्होंने बताया कि डूमरसोता पैक्स में उनके द्वारा 235 क्विंटल धान जमा कराया गया था। जिसके विरुद्ध उन्हें मात्र 190 क्विंटल धान अधिप्राप्ति की राशि का भुगतान किया गया है एवं शेष राशि लंबित है। बार-बार धान अधिप्राप्ति की राशि के भुगतान हेतु अनुरोध किए जाने पर पैक्स अध्यक्ष द्वारा धान वापस ले जाने की बात कही जा रही है। भुगतान संबंधी कार्रवाई हेतु उन्होंने जिला आपूर्ति कार्यालय में भी आवेदन समर्पित किया है। परंतु अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। अतः उन्होंने उपायुक्त से अपने शेष धान अधिप्राप्ति की राशि भुगतान कराने का अनुरोध किया है। सदर प्रखंड के संघत मोहल्ला निवासी रामेश्वर प्रसाद सोनी ने आवेदन समर्पित करते हुए अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए संबंधित बीएलओ से संपर्क किया। परंतु बीएलओ द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उपायुक्त ने रामेश्वर प्रसाद सोनी का वोटर आईडी कार्ड बनवाने संबंधी निर्देश संबंधित एईआरओ/अंचल अधिकारी को दिया। रमना प्रखंड के जोगीराल कला अंतर्गत जन वितरण प्रणाली दुकान, कामिनी महिला समूह का संचालन किसी अन्य व्यक्ति द्वारा किए जाने की शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता ने बताया है कि कामिनी महिला समूह का डीलरशिप मनी शाह नाम के व्यक्ति द्वारा किया जाता है तथा राशन वितरण आदि में अनियमितता बरती जाती है। कामिनी महिला समूह के आवेदक ने मामले की आवश्यक जांच करते हुए उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। जिला सहकारिता कार्यालय द्वारा बीज वितरण में अनियमितता बरतने की शिकायत डंडई प्रखंड अंतर्गत लवाही कला पैक्स के अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद एवं मेराल प्रखंड अंतर्गत तेनार पैक्स अध्यक्ष ने की है। आवेदकों ने बताया कि उनके द्वारा रबी फसल के बीज हेतु अपने अपने पैक्सों के लिए आवंटन की मांग जिला सहकारिता कार्यालय से की गयी थी। परंतु आवंटन प्राप्त होने के पश्चात भी उक्त पैक्सों को बीज उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। अतः आवेदकों ने अपने-अपने पैक्स में बीज आवंटन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। एक अन्य मामले में नगर परिषद के टंडवा निवासी कुछ महिलाओं ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत राशि नहीं मिलने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि शुरू के कुछ किस्तों में उन्हें योजना अंतर्गत राशि प्राप्त हुई है। परंतु विगत तीन-चार महीना से उन्हें उक्त योजना के तहत राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। उपायुक्त द्वारा मामले की जांच हेतु सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को निदेशित किया गया।

इसी प्रकार बारी-बारी से लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु उपायुक्त श्री यादव द्वारा संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही बताया कि आम जनों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु जिला स्तर एवं सभी प्रखंडों में सप्ताह के दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। जिसमें संबंधित व्यक्ति अपनी समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रख सकते हैं एवं निदान पा सकते हैं।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media