2022 में उजाड़ दिए गए थे कई परिवार
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
डालटनगंज : अगस्त 2022 में पलामू के पांडू थाना क्षेत्र के मुरुमातू में महादलित समुदाय के कई परिवारों को उजाड़ दिया गया था। कुछ लोगों ने उनके घरों को ध्वस्त कर दिया था। उस दौरान इस घटना को लेकर बड़ा विवाद हुआ था और राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग ने मामले में संज्ञान भी लिया था। घटना के बाद से महादलित (मुसहर) के एक दर्जन के करीब परिवार पांडु थाना के पुराने भवन में रह रहे थे।
उपलब्ध करायी गई 10-10 डिसमिल जमीन: घरों को उजाड़ने की घटना के बाद से प्रशासन की तरफ से उनके तत्कालीन आवासन की व्यवस्था पुराने थाना भवन में ही की गई थी। करीब 4 वर्षों के बाद मुरुमातू के 10 महादलित परिवारों को 10-10 डिसमिल जमीन उपलब्ध करायी गई है। सभी को पांडू थाना क्षेत्र में ही जमीन उपलब्ध करायी गई है। रविवार को आयोजित समारोह में झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम, स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह, डीसी समीरा एस की मौजूदगी में सभी 10 महादलित परिवारों को जमीन उपलब्ध करायी गई।
मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने जताई खुशी: मौके पर झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि सभी महादलित परिवारों को जमीन उपलब्ध करवाना एक सुखद अनुभूति है। जमीन का पट्टा मिलने के बाद अब मुसहर जाति के लोग भी बोल सकते हैं कि अब उनके पास अपनी जमीन है। मंत्री ने कहा कि सभी महादलित परिवारों को अंबेडकर आवास योजना से जोड़ा जाएगा। सभी परिवारों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी और उन्हें कई सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।



विस्थापितों को उपलब्ध करा दी गई जमीन – सांसद: वहीं पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम ने कहा कि यह बेहद ही महत्वपूर्ण पल है। विस्थापित परिवारों को जमीन उपलब्ध करवा दी गयी है। अब इसी जमीन पर सभी उनका सुविधाओं से युक्त मकान बनेगा।
विधायक ने कहा कि इन परिवारों को जमीन के साथ आवास, सड़क, बिजली और पानी भी कराई जाएगी उपलब्ध: विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि हमारी सरकार पूरी तरह से गरीब और भूमिहीन परिवारों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। इन परिवारों को जमीन, आवास, सड़क, बिजली और पानी सहित सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है।
इस अवसर पर झारखण्ड सरकार के वित्त, वाणिज्य कर, योजना एवं विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर, सांसद विष्णुदयाल राम,पलामू उपायुक्त समीरा एस०, उप विकास आयुक्त मो० जावेद हुसैन, डीएफओ सत्यम कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा, अपर समाहर्ता कुन्दन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी रणवीर कुमार, प्रतिनिधि मुन्ना सिंह सहित कई लोग उपस्थित थें ।