विद्यालीय बसों के सुरक्षित संचालन को लेकर मोटरयान निरीक्षक गढ़वा के द्वारा स्कूली बसों की जाँच की गयी.

विद्यालीय बसों के सुरक्षित संचालन को लेकर मोटरयान निरीक्षक गढ़वा के द्वारा स्कूली बसों की जाँच की गयी.


दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : स्कूली बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए गढ़वा जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देशानुसार मोटरयान निरीक्षक गढ़वा मनीष कुमार के द्वारा BSKD Public School, NPS public school और Oxford Public School आज तीन स्कूलों की जाँच की गयी। इस दौरान बसों की वर्तमान स्थिति और सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को सुरक्षित परिवहन सेवा प्रदान करना विद्यालय प्रबंधन की जिम्मेदारी है। जिसके तहत वाहनों का पंजीकरण, फिटनेस, परमिट, बीमा, मेडिकल किट, फायर इंस्टींग्विशर एवं चालक की योग्यता आदि का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे सभी वाहन जो व्यावसायिक प्रयोजन में उपयोग हो रहे हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से परमिट प्राप्त करना होगा। अन्यथा सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रमुख बिंदु इस प्रकार रहे

GPS ट्रैकर की अनिवार्यता: जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी स्कूलों को निर्देशित किया कि उनके वाहनों में GPS ट्रैकर अवश्य लगे होने चाहिए। जिससे संचालन की निगरानी एवं बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

सीट क्षमता के अनुसार संचालन: यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी बस में निर्धारित सीटों से अधिक बच्चों को न बैठाया जाए।

बस चालकों व खलासियों की पृष्ठभूमि जाँच: जिला परिवहन पदाधिकारी ने सुरक्षा दृष्टिकोण से सभी स्कूल बस चालकों एवं खलासियों का चरित्र प्रमाण पत्र बनवाकर डीटीओ कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया।

वाहनों की गति नियंत्रण: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार ने सभी को आगाह किया कि बसों की गति सीमा नियंत्रण में होनी चाहिए और किसी भी स्थिति में अधिक बच्चों को न बैठाया जाए।

112 आपातकालीन हेल्पलाइन का प्रचार: उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा 112 हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई और सभी विद्यालयों एवं बसों में इसे प्रमुख रूप से प्रदर्शित करने को कहा गया।

बैठक में शामिल विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया कि सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। इस जाँच की वजह विद्यालीय परिवहन व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित, नियोजित एवं विधि-सम्मत बनाया जा सके, ताकि बच्चों की यात्रा सुरक्षित और सुविधाजनक बन सके।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media