दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : आज दिनांक 06.10.2025 को देश और एशिया की सबसे बड़ी सुरक्षा कंपनी एवं विश्व की पांच बड़ी सुरक्षा कम्पनियों में से एक एसआईएस लिमिटेड के गढ़वा स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में जी.टी.ओ अधिकारी सेवा के 40 वें बैच के प्रशिक्षण का शुभारंभ गढ़वा जिला के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार (IPS) के कर कमलों द्वारा किया गया। एसआईएस लिमिटेड प्रतिवर्ष पूरे देश में स्नातक युवाओं के लिए अधिकारी सेवा के लिए प्रतियोगी परिक्षा आयोजित करती है। इस परीक्षा में प्रतिवर्ष पचास हजार से भी अधिक युवा भाग लेते हैं। यह परीक्षा तीन चरणों में होती है। पहला चरण लिखित परीक्षा, दूसरा चरण शारीरिक और व्यक्तित्व क्षमता और अंत में कंपनी के टॉप मैनेजमेंट द्वारा फाइनल साक्षात्कार। इस वर्ष इन तीनों चरणों को सफलतापूर्वक पार करके 64 स्नातक युवा एसआईएस के जीटीओ अधिकारी बने।
इस अवसर पर स्वयं रवीन्द्र किशोर सिन्हा ने बताया कि कैसे उन्होने 1971 की लड़ाई के बाद भूतपूर्व सैनिकों के रोज़गार की व्यवस्था करने की सोची और कुछ भूतपूर्व सैनिकों को लेकर 1974 में कंपनी की शुरूआत की। आने वाले समय में प्राइवेट सुरक्षा की जरूरत और मांग केवल भूतपूर्व सैनिकों द्वारा ही पूरी नहीं की जा सकती है। उसके लिए ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मिय़ों की जरूरत होगी। इसी उद्देश्य को पूरा करने लिए आज से 42 वर्षों पूर्व 22 सितंबर 1983 को गढ़वा में पहले प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना हुई। जहां एक तरफ SIS अपने स्थापना के 51 वर्ष पूरे कर चुका है और पूरे देश-भर में SIS अपने Glolden Jubilee Year को हर्षोल्लास के साथ मना रही है। वहीं आज देशभर के विभिन्न राज्यों में 25 प्रशिक्षण केन्द्र भी कार्य कर रहे हैं। लेकिन प्रथम प्रशिक्षण केन्द्र अनुशासनपुरम आज भी निजी सुरक्षा के क्षेत्र में पूरे देश में एक मिसाल है। विश्व भर के सुरक्षा विशेषज्ञ इस केन्द्र को देखने आते हैं। चालिस वर्षों में लगभग 10 लाख युवाओं को यहां प्रशिक्षित किया जा चुका है।
हालांकि आज पूरे देश में SIS के 25 प्रशिक्षण केन्द्र हैं। जहां बेरोज़गार युवाओं को पूरे भारतवर्ष से भर्ती करके प्रशिक्षण के उपरांत पूरे देश के विभिन्न प्रतिष्ठान एवं उद्योगो में पदस्थापित किया जाता है। आज SIS का कारोबार भारत के अलावा अन्य देशों में भी फैला हुआ है, जैसे आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर इत्यादि। 500 से भी अधिक कार्यालय एवं 3.5 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के साथ आज SIS समूह का वार्षिक कारोबार 14 हज़ार करोड़ को पार कर गया है और आने वाले दिनों में इसे दुगना करने का लक्ष्य रखा गया है। सुरक्षा के क्षेत्र में SIS, NSE एवं BSE में सूचीबद्ध होने वाली एक मात्र कंपनी है। पूरे झारखंड और बिहार की एकमात्र सूचीबद्ध कंपनी होने का गौरव एसआईएस को ही प्राप्त है। चूंकि SIS देश की सबसे बड़ी रोज़गार प्रदान करने वाली कंपनी है। इसलिए कई मौकों पर स्वयं प्रधानमंत्री ने भी निजी सुरक्षाकर्मियों के कार्य को बहुत सराहा है और भारत सरकार ने इसे Essential Services (अनिवार्य सेवाओं) के रूप में मान्यता दी है। आज जीटीओ 40 वें बैच के उद्घाटन के अवसर पर अमन कुमार पुलिस अधीक्षक गढ़वा के अलावा SIS ग्रुप के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे। जिसमें मुख्य रूप से सीनियर प्रेसिडेंट आर.पी सिंह, वाइस प्रेसिडेंट अमिय शंकर, डिप्टी जनरल मैनेजर (HRD) रजनीश कुमार एवं गढ़वा प्रशिक्षण केन्द्र के जोनल कमांडर रमेश जसवाल और कमांडेंट सुनील प्रसाद मौजूद रहे।
SIS का इतिहास GTO ऑफिसर के रूप में डायरेक्ट एंट्री करने वाले ऑफिसर के कंधों पर ही ज्यादा से ज्यादा है। आज देश के लगभग सभी राज्यों में इसी कैडर के अधिकारी अपनी मेहनत से SIS ग्रुप का नेतृत्व कर कंपनी को दिन दूनी रात चौगुनी आगे ले जा रहे हैं। इस कैडर के द्वारा पासआउट ऑफिसर आज प्रेसिडेंट के पद पर भी पदस्थापित हैं जो आने वाले दिनों में कंपनी का भविष्य होगें। आज के इस शुभ मौके पर अमन कुमार (IPS) पुलिस अधीक्षक गढ़वा द्वारा शहीद स्थल पर संस्था के अमर शहीदों को श्रद्धाँजलि दी गई। उसके उपरांत प्रशिक्षण केन्द्र के सभी प्रशिक्षणार्थियों ने शानदार परेड का प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व स्वयं जोनल कमांडर रमेश जसवाल ने किया। परेड के उपरांत अमन कुमार पुलिस अधीक्षक ने दीप प्रज्वलित कर SIS अधिकारी सेवा के 40 वें बैच का विधिवत दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया और पूरे देश के सभी राज्यों से आये हुए 64 प्रशिक्षु अधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
