बहनोई और चचेरे भाई ने मिलकर नाबालिग को दी खौफनाक मौत, छठ घाट से किया था अपहरण

बहनोई और चचेरे भाई ने मिलकर नाबालिग को दी खौफनाक मौत, छठ घाट से किया था अपहरण

पलामू के सतबरवा में छठ घाट से नाबालिग के अपहरण के बाद हत्या

मामले का पुलिस ने किया खुलासा


दिवंगत आशुतोष रंजन

 

प्रियरंजन सिन्हा 

बिंदास न्यूज, गढ़वा

 

डालटनगंज : पलामू जिला के सतबरवा थानांतर्गत  पोची गांव स्थित छठ घाट से 14 वर्षीय नाबालिग के अपहरण और हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। नाबालिग की हत्या उसके चचेरे बहनोई और चचेरे भाई ने मिलकर की थी। अपहृत पंकज कुमार यादव ने अपने चचेरे बहनोई को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। जबकि उसके चचेरे भाई के साथ उसका जमीन विवाद चल रहा था। 

चचेरे बहनोई अमित यादव को डर था कि पंकज यादव पूरे गांव और ससुराल वालों को इस मामले के बारे में बता देगा। जबकि चचेरा भाई संदीप यादव जमीन विवाद का बदला लेना चाहता था। इसके बाद अमित यादव ने नाबालिग पंकज यादव की हत्या की योजना बनाई। वहीं संदीप यादव के साथ मिलकर छठ घाट से अपहरण का प्लान भी बनाया। 

अपहरण के बाद दोनों ने पंकज यादव की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया। तकनीकी जांच और कई अन्य बिंदुओं पर पूछताछ के बाद पुलिस ने पलामू के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के तितलंगी निवासी अमित यादव और संदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की निशानदेही पर शव भी बरामद कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बताया कि अमित यादव का एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था और पंकज यादव ने उसे देख लिया था। उसका चचेरा भाई संदीप यादव जमीन विवाद का बदला लेना चाहता था। दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची। 

एसपी ने बताया कि पंकज यादव की गला घोंटकर हत्या की गई। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक और चार मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। मामले की जांच सतबरवा थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, उपनिरीक्षक ददन राम गोंड, सहायक उपनिरीक्षक सुबोध कुमार और सुधीर कुमार कर रहे थे।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media