चाईबासा में थैलीसीमिया ग्रस्त बच्चों को चढ़ाया गया एचआईवी पॉजिटिव रक्त

चाईबासा में थैलीसीमिया ग्रस्त बच्चों को चढ़ाया गया एचआईवी पॉजिटिव रक्त

इसके दोषियों पर कार्रवाई होने तक भाजपा करेगी चरणबद्ध आंदोलन – रीतेश



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने कहा कि चाईबासा में थैलीसीमिया से ग्रस्त बच्चों को एचआईवी पॉजिटिव रक्त चढ़ाया गया। जिससे उनका जीवन अंधकारमय हो गया है। इसको लेकर झामुमो सरकार गंभीरता से कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे। जबतक दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई नहीं होती है। भाजपा गढ़वा जिले सहित पूरे झारखंड में चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी। इस मामले को लेकर हेमंत सरकार के खिलाफ गढ़वा जिले के सदर अस्पताल परिसर में 3 नवंबर दिन सोमवार को 11 बजे दिन में महाधरना दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार में बैठे स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी सबसे कमजोर स्वास्थ्य मंत्री साबित हो चुके हैं। पूरे झारखंड में अस्पतालों की व्यवस्था चरमरा गयी है। गरीब जनता सरकारी अस्पताल में इलाज कराने से पहले ही अव्यवस्था देखकर भयभीत हो रही है। जिस तरह से झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था फेल हो चुकी है। सरकारी अस्पताल मरीजों के लिए मौत का कुंआ बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि चाईबासा में जब भाजपा कार्यकर्ता बच्चों को एचआईवी पॉजिटिव रक्त चढ़ाने का विरोध कर रहे थे तो मामले को दबाने के लिए उनके ऊपर लाठी चार्ज किया गया एवं आंसू गैस का गोला फेंका गया। इससे यह साबित होता है कि सत्ता में बैठी झामुमो सरकार जनता के सही आवाज को दबाना चाहती है। भाजपा कार्यकर्ता जनता के साथ हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि पीड़ित बच्चों को जब-तक न्याय नहीं मिलता भाजपा कार्यकर्ता सड़क से सदन तक चरणबद्ध तरीके से जोरदार आंदोलन करते रहेंगे।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media